/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-332-2.jpg)
झारखंड। Ranchi Child Birth इस वक्त की चौंकाने वाली खबर झारखंड की राजधानी रांची से सामने आ रही है जहां पर एक महिला ने एक साथ प्रसव के दौरान 5 बच्चियों तो जन्म दिया। जहां पर बच्चियों और महिला स्वस्थ बताए जा रहे है।
जाने क्या है पूरी खबर
आपको बताते चले कि, यह अजीबोगरीब खबर राजधानी रांची के अस्पताल रिम्स का है जहां पर महिला ने अपने 7वें महीने में एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया है। इस दौरान स्थिति को देखते हुए सभी नवजात को अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में रखा गया है. रिम्स अस्पताल प्रबंधन ने इसकी खुद जानकारी अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से दी है। बताया जा रहा है कि, महिला की प्रीमेच्योर डिलीवरी हुई है. इस वजह से जन्म लेने वाली बच्चियों का वजन भी काफी कम है. नवजात का वजन 750 ग्राम से लेकर 1.2 किलोग्राम के बीच है. यह वजन सामान्य से बेहद कम है।
डिलीवरी करना था आसान नहीं
यहां पर डॉक्टरों ने बताया कि, महिला चतरा के इटखोरी की रहने वाली है जहां पर उसे प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, महिला की स्थिति बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने उसे तत्काल रिम्स रेफर कर दिया. महिला को पहले से भी कई दूसरी बीमारियां थीं. इस वजह से उसका सुरक्षित डिलीवरी कराना डॉक्टरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी। लेकिन डॉक्टरों ने सफल डिलीवरी कर सब आसान कर दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें