Advertisment

RANBIR ALIA WEDDING:रणबीर की 'दुल्हनिया' आलिया भट्ट का लहंगा,नहीं देखा तो जान लो

रणबीर की 'दुल्हनिया' आलिया भट्ट का लहंगा,नहीं देखा तो जान लो...Ranbir's 'Dulhania' Alia Bhatt's lehenga, see if you haven't...

author-image
Gourav Sharma
RANBIR ALIA WEDDING:रणबीर की 'दुल्हनिया' आलिया भट्ट का लहंगा,नहीं देखा तो जान लो

जाने माने वॉलिवुड कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)) जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबर है अन्‍य अभिनेत्रियों की तरह आलिया भट्ट भी जाने माने ड्रेस डिजाइनर सब्‍यसाची का डिजाइन लहंगा पहन कर दुल्‍हन बनेंगी। यही नहीं, शादी के अन्‍य फंक्‍शन में वे मनीष मल्‍होत्रा के डिजाइनर लहंगे में भी नजर आएंगी। हालांकि आलिया का वेडिंग लुक कुछ अलग हो सकता है। तो आइए यहां हम आपको दिखाते हैं आलिया भट्ट का लहंगा लुक्‍स, जिसमें वे खूबसूरत दिखने के साथ साथ क्‍यूट भी नजर आ रही हैं।

Advertisment

कैट भी पहन चुकी हैं इन्हीं का लहंगा

आपको बता दें कि अबतक बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपने शादी के लिए डिजाइनर सब्यसाची के कपड़ों को चुना है। अगर हाल के दिनों की बात करें तो साल 2021 की सबसे बड़ी शादियों में से एक रही कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में भी इसी डिजाइनर के कपड़ों ने बाजी मारी थी। कटरीना ने अपनी वेडिंग में हाथ से बुना हुआ मटका रेशम से बना एक लाल ब्राइडल सब्यसाची लहंगा पहना था। जिसके दुप्पटे में सोने की हाथ से बनी हुई किरण लगी हुई थी, जिसे चांदी इलेक्ट्रोप्लेटे के साथ हाथ से पीट कर बनाया गया था।

Advertisment
चैनल से जुड़ें