Advertisment

Ranbir Kapoor: एक्टिंग से 6 महीने का लंबा ब्रेक लेगें एक्टर रणबीर, सामने आई ये बड़ी वजह

एक्टिंग करियर से 6 महीने का लंबा ब्रेक ले सकते है। माना जा रहा है कि, उनकी बेटी राहा बड़ी हो रही है जिसकी केयर के लिए वे समय देगें।

author-image
Bansal News
Ranbir Kapoor: एक्टिंग से 6 महीने का लंबा ब्रेक लेगें एक्टर रणबीर, सामने आई ये बड़ी वजह

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जहां पर अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में है वहीं पर इस फिल्म के बाद एक्टर का बड़ा प्लान सामने आया है। जहां पर वे एक्टिंग करियर से 6 महीने का लंबा ब्रेक ले सकते है। माना जा रहा है कि, उनकी बेटी राहा बड़ी हो रही है जिसकी केयर के लिए वे समय देगें।

Advertisment

जन्म के समय नहीं बिता पाए थे समय

यहां पर खबरों की मानें, रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा को समय देने का फैसला किया है। हाल ही में अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो अब 5-6 महीने घर पर ही रहेंगे। इस वक्त उनका पूरा ध्यान सिर्फ राहा पर फोकस रहेगा। जब राहा का जन्म हुआ था, तब वो एनिमल की शूटिंग में बिजी थे। इस कारण वो बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पाए थे। वो अब पैटरनिटी लीव चाहते हैं क्योंकि राहा अब बहुत एक्सप्रेशिव हो गई हैं।

https://twitter.com/i/status/1717056520129802416

मां-पा बोलने की करती है कोशिश

आलिया -रणबीर कपूर की बेटी राहा अब एक साल की होने जा रही है जहां पर रणबीर ने बताया- राहा क्राॅल कर रही है। वो लोगों को पहचान रही है। वो बहुत प्यार दे रही है। वो पा और मां जैसे शब्द भी बोलने की कोशिश कर रही है। यह उसके आसपास रहने का सबसे खूबसूरत समय है और मैं इसे हमेशा याद रहूंगा।

आलिया हो जाएगी शूटिंग में बिजी

यहां पर पत्नी आलिया के प्लान को लेकर रणबीर ने बताया कि, आने वाले दिनों में अपकमिंग फिल्म जिगरा की शूटिंग में बिजी हैं। इस वजह से इस दौरान वो राहा का ख्याल रखेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही राहा का पहला बर्थडे आने वाला है, जिसका एक छोटा सेलिब्रेशन फ्रेंड्स और फैमिली के साथ करेंगे।कुछ समय पहले रणबीर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आलिया राहा के लिए रोज एक मेल लिखती हैं। जिसे वो फ्यूचर में पढ़ सकें।

Advertisment

Alia Bhatt ranbir kapoor kareena kapoor khan raha kapoor Taimur Ali Khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें