/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-11-18-at-4.39.28-PM.jpeg)
मुंबई। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। फिल्म के निर्देशक एवं निर्माता लव रंजन हैं, जिन्होंने ‘‘प्यार का पंचनामा’’ और ‘‘सोनू के टीटू की स्वीटी’’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन किया था। फिल्म के शीर्षक की घोषणा अब तक नहीं की गयी है। इस फिल्म का निर्माण कर रही कंपनी लव फिल्म्स ने सोशल मीडिया ऐप टि्वटर पर फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा की।
कंपनी ने टि्वटर पर अपने पोस्ट में लिखा, “लव रंजन के निर्देशन में बनने वाली रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।” निर्माताओं ने इस फिल्म के निर्माण की घोषणा 2019 में की थी, जिसके रिलीज की तारीख पहले 2022 में होली के अवसर पर तय की गयी थी। डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर इस फिल्म में रणबीर के माता-पिता की भूमिका में नजर आएंगे।
https://twitter.com/LuvFilms/status/1461212817420271621
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें