Advertisment

Rana Sanga controversy: नहीं थम रही हैं रामजीलाल सुमन की मुश्किलें, अब काफिले पर हमला, काली स्याही और टायर फेंके

Rana Sanga controversy: राणा सांगा विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को हाथरस से बुलंदशहर जाते समय उनके काफिले पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
anurag dubey
Rana Sanga controversy: नहीं थम रही हैं रामजीलाल सुमन की मुश्किलें, अब काफिले पर हमला, काली स्याही और टायर फेंके
रिपोर्ट, बंटी कुमार, अलीगढ़
हाइलाइट्स
  • काफिले को दिखाए गए काले झंडे
  • सपा सांसद के काफिले में अफरा-तफरी मच गई
  • सुमन के बयान के चलते राजपूत समाज में आक्रोश
Advertisment

Rana Sanga controversy: राणा सांगा विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को हाथरस से बुलंदशहर जाते समय उनके काफिले पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। खेरेश्वर चौराहे पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर सपा सांसद के काफिले में अफरा-तफरी मच गई, जिससे तेज रफ्तार में दौड़ रहीं कई गाड़ियां आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं।

इस हादसे में एडवोकेट ब्रजमोहन राही, एडवोकेट लल्लन बाबू, वीरपाल सिंह, सत्यपाल, सुरेश और विजयपाल — सभी हाथरस जनपद के चंदपा थाना क्षेत्र के गांव कुँवरपुर के निवासी घायल हो गए।

काफिले को दिखाए गए काले झंडे

आगे बढ़ते हुए जब काफिला गभाना टोल प्लाजा पर पहुंचा, तो वहां भी विरोध थमता नहीं दिखा। टोल प्लाजा के पास राजपूत समाज के लोगों ने रामजीलाल सुमन के काफिले को काले झंडे दिखाए, काली स्याही और टायर फेंके। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके काफिले पर पथराव भी किया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sidharthnagar News: रात भर सायरन बजाती रही पुलिस, इधर चोरों ने दीवार काटकर उड़ा लिए जेवर और रुपये

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने सुमन को वहीं रोक दिया और बाद में उन्हें वापस भेज दिया। काफिले में मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं को ही आगे जाने की अनुमति दी गई।

सुमन के बयान के चलते राजपूत समाज में आक्रोश

गौरतलब है कि हाल ही में राणा सांगा को लेकर दिए गए रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के चलते राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है, जिसका असर लगातार देखने को मिल रहा है।

Advertisment
Aligarh Hindi Samachar aligarh news in hindi Latest Aligarh News in Hindi aligarh news Ramji Lal Suman Rana Sanga Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें