Advertisment

Ran Samvad 2025: महू में रण संवाद 26 अगस्त से,रक्षा मंत्री, CDS और तीनों सेनाध्यक्ष करेंगे शिरकत, क्यों खास है ये आयोजन

रण संवाद-2025 देश में पहली बार आयोजित किया जा रहा एक ऐतिहासिक सैन्य कार्यक्रम है, जो 26-27 अगस्त को मध्य प्रदेश के महू स्थित आर्मी वॉर कॉलेज में होगा।

author-image
Vikram Jain
Ran Samvad 2025: महू में रण संवाद 26 अगस्त से,रक्षा मंत्री, CDS और तीनों सेनाध्यक्ष करेंगे शिरकत, क्यों खास है ये आयोजन

हाइलाइट्स

  • रण संवाद 2025: महू में होगा ऐतिहासिक सैन्य मंथन।
  • रक्षा मंत्री, CDS समेत तीनों सेना के चीफ करेंगे शिरकत।
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्ध पद्धति में नवाचार पर होगा मंथन।
Advertisment

MP Mhow Army War College Ran Samvad 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना (Indian Army) युद्ध रणनीतियों और तकनीकी नवाचारों पर मंथन के लिए पहली बार ‘रण संवाद-2025’ कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस ऐतिहासिक पहल का पहला संस्करण 26 अगस्त से मध्य प्रदेश के महू स्थित आर्मी वॉर कॉलेज (Army War College, Mhow) में शुरू होगा। दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) , देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी और विशेषज्ञ एक साथ जुटेंगे। यह आयोजन भारत की सैन्य सोच और तैयारी में नए युग की शुरुआत का संकेत है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना का बड़ा कार्यक्रम

'रण संवाद-2025' (Ran Samvad 2025) का आयोजन 26 और 27 अगस्त को महू स्थित आर्मी वॉर कॉलेज में होगा। यह पहला अवसर होगा जब सेना युद्ध पद्धति में नवाचार और आधुनिक तकनीकी बदलावों पर राष्ट्रीय स्तर पर मंथन करेगी। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह आयोजन रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।

रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख होंगे शामिल

कार्यक्रम में युद्ध की बदलती प्रकृति, नई तकनीकों और भविष्य की सैन्य रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस संवाद कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह सहित देशभर के शीर्ष सैन्य अधिकारी भाग लेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...MP CM Flag Hoisting: मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, सीएम मोहन यादव ने कहा- किसानों को बिजली बिल मुक्त करने का लक्ष्य

युद्ध में तकनीक का बढ़ता प्रभाव

कार्यक्रम का मुख्य फोकस युद्ध, उसकी रणनीतियों और युद्धक परिदृश्य में आ रहे बदलावों पर केंद्रित रहेगा। इस वर्ष की थीम है — 'उभरती प्रौद्योगिकियां और उनके युद्ध एवं लड़ाकू अभियानों पर प्रभाव'। इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। मध्य प्रदेश के महू को इसलिए चुना गया है क्योंकि यह देश का प्रमुख सैन्य प्रशिक्षण केंद्र है। यह आयोजन सेना के भविष्य की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Indian Army Defence Minister Rajnath Singh Operation Sindoor Army Chief General Upendra Dwivedi Ran Samvad 2025 MP Mhow Mhow Army War College Mhow Army War College Ran Samvad 2025 Indian Military Strategy Modern War Tactics India Emerging War Technologies Defense Seminar 2025 CDS General Anil Chauhan Navy Chief Admiral Dinesh Kumar Tripathi Air Chief Marshal Amarpreet Singh Military Officers Programme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें