CG Ayodhya Ram mandir: आज 22 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की.PM मोदी ने काजल लगाकर की पूजा और अनुष्ठान पूरे किए.
छत्तीसगढ़ में यह महोत्सव के रूप में मान्य जा रहा है। इसके साथ ही शाम को दिपावली की तरह दीपोत्सव भी मनाया जाएगा.
5 टन बेर से बनाई गई श्री राम की रंगोली
5 टन बेर से बनाई गई श्री राम की रंगोली
रायपुर के कलाकारों द्वारा महज 22 घंटे में तैयार की गई है रंगोली, 5000 स्क्वायर फीट में बनी रंगोली सबके आकर्षण का केंद्र बनी | Raipur News
.@ShriRamTeerth#rammandir #rammandirayodhya #ramlalla #rammandir2024 #ayodhyarammandir #bollywood… pic.twitter.com/dtzanHpxVy
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 22, 2024
अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी जश्न और उत्साह का माहौल है.
वहीँ लोरमी के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण सव हाईस्कूल मैदान में 5 टन बेर से श्री राम की रंगोली बनाई गई है.
जिसमें दो प्रकार के बेर का इस्तेमाल किया गया है इस रंगोली को बनाने में रायपुर के कलाकारों ने महज 22 घंटे में तैयार किया है.
5000 स्क्वायर फीट में रंगोली बनाया गया है.
रंगोली कलाकार ने बनाई श्रीराम प्रतिमा की रंगोली
प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. साथ ही विभिन्न प्रकार की सजावट भी तैयार की गई है. जिसे लेकर रायपुर की रंगोली कलाकार कुमारी स्मिता साहू ने भी श्रीराम की प्रतिमा की हुबुहू रंगोली से प्रति बनाई है.
10 घंटे बनाई गई अयोध्या में नव विराजित रामलला की छवि को देखकर सब हैरान है. इस रंगोली पर कलाकार स्मिता साहू को खूब सराहना मिल रहा है. साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया है.
सीएम पहुंचे शबरी माता मंदिर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज जांजगीर-चांपा दौरे पर शिवरीनारायण में स्थित शबरी माता मंदिर में माता शबरी के दर्शन के लिए पहुंचे.
जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की साथ ही उन्होंने योध्या में आयोजित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.
#WATCH | Janjgir-Champa | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai watches the live telecast of the Pranpratishtha ceremony underway at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/1gwWNMvnrj
— ANI (@ANI) January 22, 2024
500 साल पुराने मठ में प्रभु राम का स्वर्ण श्रृंगार
रायपुर में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते 500 साल पुराने दूधाधारी मठ में भगवान राम की प्रचीन प्रतिमा को सोने से सजाया गया है।
चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर में दिवाली की तरह दीप जलाये जाएंगे।
शाम 5ः30 बजे छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन विभाग ने भव्य रामोत्सव का आयोजन माता कौशल्या धाम परिसर में होगा।
जिला प्रशासन द्वारा दूधाधारी मठ, मठपारा में विशेष पूजा होगी। यहां मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल होंगे और अध्यक्षता सांसद सुनील सोनी करेंगे।
‘कुछ फर्ज हमारा भी’ झांकी आयोजित
छत्तीसगढ़ में जरुरतमंद बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था ने ‘कुछ फर्ज हमारा भी’ झांकी आयोजित की है.
साथ ही राजधानी में अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है. वीआईपी रोड स्थिर राम मंदिर से निकाली गई . झांकी में दिल्ली से वानर सेना और वृंदावन के रामायण मंडली प्रस्तुति दे रही है.
रायपुर में दिल्ली से आए कलाकार
राजधानी में दिल्ली से 15 फीट के बाहुबली हनुमान के रूप में तैयार कलाकार ने सबका ध्यान आकर्षित किया.सभी बच्चों ने झांकी के दौरान बाहुबली हनुमान के साथ सेल्फी भी ली
रायपुर में ‘राम कथा’ करेंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुढ़ियारी के स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ के सामने 23 जनवरी को ‘राम कथा’ की शुरुआत करेंगे। इससे पहले 22 जनवरी को कथा स्थल पर ही 31 फीट ऊंची राम प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा।
इस सामरोह को मनाते हुए 11 लाख दीप जलाए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा को लाइव दिखाने के लिए 4 मंडलों में LED स्क्रीन लगाई जाएगी। प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
रायपुर के अलग-अलग थाना परिसर में आज स्थापित बजरंगबली और शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।
पुलिस परिवार के साथ इस कार्यक्रम में दूसरे लोग भी शामिल होंगे।
संबंधित खबरः Ram Mandir Pran-Pratistha: अयोध्या में आज सुबह रामलला की आंखों से हटेगी पट्टी, जानें आज का पूरा कार्यक्रम
बिलासपुर में भगवा हुआ ‘राम सेतु’ पुल
विश्व हिन्दू परिषद और हिंदू संगठन ने अरपा के 100 साल पुराने पुल ‘राम सेतु’ का नामकरण कर उसे भगवा रंग में रंग दिया है। ‘
राम आएंगे आएंगे’ पुल के दोनों ओर लोकप्रिय भजन और हनुमान चालीसा के साथ रामायण की चौपाइयों को लिखा गया है।
श्रीराम जानकी वाटिका भेंट की जाएगी
पर्यावरण प्रेमी बिलासपुर जिले के हरे भरे पौधों से सज्जित श्रीराम जानकी वाटिका भेंट करेंगे। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर पौधों को लगाया गया है।
संरक्षण को लेकर पर्यावरण और अरपा अर्पण महाअभियान की शुरुआत भी की गई है।
औषधीय, फल, फूल और दैवीय पौधों को अरपा किनारे अलग- अलग फेस में लगाया गया है।
पर्यावरण प्रेमियों मे भारी उत्साह है उन्हौंने बताया कि, सालों से इस दिन का इंतजार था। भगवान श्रीराम नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।
इस शुभ घड़ी का हर कोई साक्षी बनना चाहता है।
संबंधित खबरः Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद मेहमानों को दिया जाएगा शुद्ध देशी घी से बना महाप्रसाद
अंबिकापुर में सुंदरकांड पाठ, यज्ञ, हवन और आरती का आयोजन
अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में इस समारोह में 1 लाख दीप जलाए जाएंगे। स्टेडियम में लेजर लाइट शो भी होगा।
सात ही इंदौर के गायक किशन भगत प्रस्तुति देंगे। दिन यहां स्थानीय स्तर पर अयोध्या में अनुष्ठान के कई कार्यक्रम होंगे। मंदिरों में सुंदरकांड पाठ, यज्ञ, हवन, और आरती का आयोजन भी किया जाएगा।
श्रीराम मंदिर में आयोजित होगा कार्यक्रम
अंबिकापुर के श्रीराम मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में रामगढ़ में दीपदान, मानस मंडलियों की तरफ से गायन और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
साथ ही सुरक्षा को देखते हुए सभी चौक चौराहों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए हुडदंग और अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गरियाबंद महानदी तट पर जलाये जाएंगे 1 लाख दीप
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के इस अवसर पर महानदी के तट पर 1 लाख दीपों को जलाया जाएगा।
साथ ही जिला मुख्यालय और विकासखंड मुख्यालयों में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
ये भी पढ़ेंः
Aaj ka Panchang: सोमवार को बन रहा ये शुभ-अशुभ योग, पढ़ें आज का पंचांग
Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों को मिलेगी आर्थिक तरक्की, पढ़ें आज का राशिफल
MP News: सीएम मोहन यादव की अपील, राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को बनाए ऐतिहासिक दिन
Chanakya Neeti: चाणक्य द्वारा सिखाए ये तीन संस्कार जीवन में बनाएंगे आपको सफल