/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/eZ0Hgmda-बड़ी-खबर-18.webp)
हाइलाइट्स
- आजम खान बीएसपी में होंगे शामिल
- पार्टी छोड़ने की लगने लगीं अटकलें
- रामपुर में बदलेगा समीकरण
Azam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान समाजवादी पार्टी की साईकिल की सवारी छोड़, हांथी( बहुजन समाजवादी पार्टी ) में शामिल हो सकते हैं। अखिलेश यादव से मुलाकात के तीसरे दिन ही सपा नेता आजम खां के सुर अचानक बदल गए। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की न सिर्फ प्रशंसा की बल्कि, जरूरत पड़ने पर कभी भी उनसे मिलने की बात कही है।
कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रामपुर में आजम खां से करीब दो घंटे की मुलाकात की थी। उस समय दोनों नेताओं ने मीडिया के सामने कहा था कि उनके बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है। मगर इसके तीसरे दिन ही आजम खां ने मायावती के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मैं ही नहीं, पूरा देश उनका सम्मान करता है। वह बड़ी नेता हैं और हमारे समाज की अहम हस्ती हैं।”इस बयान के बाद सपा खेमे में चर्चा तेज हो गई कि क्या आजम खां सपा से दूरी बना रहे हैं या किसी नए राजनीतिक विकल्प की ओर देख रहे हैं।
मोहिबुल्लाह नदवी के तंज के बाद दिया बयान
रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी (Mohibullah Nadvi) ने हाल ही में आजम खां पर टिप्पणी की थी कि “उनकी अब उम्र हो चुकी है और वे अपने शहर के लोगों तक को नहीं पहचानते।” इस बयान के बाद आजम खां ने मीडिया से बातचीत में नरमी दिखाई और कहा कि उनका मायावती (Mayawati) के प्रति सम्मान आज भी बरकरार है। उन्होंने बताया कि जब कांशीराम (Kanshi Ram) जिंदा थे, तब वे फजर की नमाज के बाद अक्सर उनसे मुलाकात करने आते थे। आजम ने कहा, “मैं उनके परिवार से जुड़ा हूं, हमारे संबंध केवल राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इंसानी और सामाजिक भी हैं।”
क्या बदलेगा रामपुर का समीकरण?
आजम खां के इस बयान के बाद सपा में हलचल मच गई है। कुछ नेताओं का कहना है कि आजम की नाराजगी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर कुछ राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह बयान आजम की सियासी रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है। रामपुर की राजनीति में मायावती और आजम खां दोनों का मजबूत आधार रहा है। अगर दोनों के बीच किसी तरह की नजदीकी बढ़ती है तो यह आने वाले चुनावों में बड़ा बदलाव ला सकती है।
दीपावली से पहले यूपी पुलिस की बड़ी तैयारी: लाइन हाजिर और सस्पेंड दारोगाओं को मिलने वाली है नई जिम्मेदारी, ये है प्लान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5BfQoEWV-बड़ी-खबर-16.webp)
UP Police Deployment: दीपावली (Diwali) के त्योहारी सीजन से पहले मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुट गई है। पुलिस विभाग ने फैसला लिया है कि पुलिस लाइंस (Police Lines) में बिना तैनाती के बैठे 50 उपनिरीक्षकों (Sub Inspectors) को अब जल्द ही फील्ड में भेजा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था (Law and Order) को बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) को और सुदृढ़ (Strengthen) करने के लिए उठाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें