Advertisment

Rampur Longest knife : क्या आपने देखा 20 फीट लंबा चाकू ! उत्तरप्रदेश के इस शहर में बना आकर्षण, देखें

रामपुर जिले के जौहर चौक पर 20 फीट लंबा चाकू लगाया गया। ये लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। यहां पर इस चाकू को लोग रामपुर से नैनीताल जाते वक्त देख सकेगे।

author-image
Bansal News
Rampur Longest knife : क्या आपने देखा 20 फीट लंबा चाकू ! उत्तरप्रदेश के इस शहर में बना आकर्षण, देखें

रामपुर। Rampur Longest knife  इस वक्त की बड़ी खबर उत्तरप्रदेश से सामने आ रहीहै जहां पर  रामपुर जिले के जौहर चौक पर 20 फीट लंबा चाकू लगाया गया। ये लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। यहां पर इस चाकू को लोग रामपुर से नैनीताल जाते वक्त देख सकेगे।

Advertisment

कलेक्टर ने बताया 

DM रविंदर कुमार मंदार ने कहा कि रामपुर का पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है। रामपुर में लोग घूमने आएं, हम यहां के उत्पादों के कारीगरों को प्रोतसाहित करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां पर सबसे बड़ा चाकू रामपुर विकास प्राधिकरण ने तैयार किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा चाकू होने का दावा किया जा रहा है। फरवरी में इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसी के साथ जौहर चौक का नाम बदलकर चाकू चौक किया जाएगा। इसे एशिया बुक आफ रिकार्ड में शामिल करने के लिए टीम ने सर्वे कर लिया है। गिनीज बुक में भी दर्ज कराने को प्रयास किया जा रहा है।

रामपुर है चाकू से फेमस

आपको बताते चलें कि, रामपुर की नवाबी किले व रजा लाइब्रेरी से पहचान है तो चाकू से भी इस शहर को जाना जाता है। नवाबी दौर से ही रामपुर में चाकू बाजार है। दुकानदारों के पास चाकू बेचने के लिए लाइसेंस भी हैं, लेकिन दौर बदलने के साथ ही चाकू की मांग कम हो गई है। नए सिरे से रामपुरी चाकू को पहचान दिलाने की कवायद चल रही है। बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी रामपुर आते हैं तब चाकू का जिक्र जरूर करते हैं। वह चाकू कारोबार को बढ़ावा देने पर जोर देते रहे हैं। चौक के सुंदरीकरण पर 50.57 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 4.27 लाख रुपए की मास्क लाइट भी लगाई जा रही हैं। इसे शहर के आर्टिज्म स्टूडियो के अफसान रजा खान ने तैयार किया है। चाकू तैयार करने वाले अफसान रजा खान ने बताया कि इसे बनाने में करीब आठ माह का समय लगा है। 20 फीट लंबा और तीन फीट चौड़े चाकू को मिक्स मेटल से तैयार किया गया है। इसमें पीतल, स्टील और लोहा शामिल है। इसका वजन साढ़े आठ क्विंटल है।

Advertisment

UP News उत्तर प्रदेश समाचार रामपुर Rampur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें