Advertisment

Rampur Ka Khurchan: ये है विंध्य का मशहूर पकवान, जिसने लोगों को बना दिया आत्मनिर्भर

सतना। Rampur Ka Khurchan: त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में अब बाजारों में मिठाइयों की डिमांड और अधिक बड़ती जा रही है।

author-image
Bansal News
Rampur Ka Khurchan: ये है विंध्य का मशहूर पकवान, जिसने लोगों को बना दिया आत्मनिर्भर

सतना। Rampur Ka Khurchan: त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में अब बाजारों में मिठाइयों की डिमांड और अधिक बड़ती जा रही है।

Advertisment

कुछ दिनों बाद दिवाली है, इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा के लिए घर-घर कई तरह के पकवान बनाए जाएंगे। साथ ही दोस्तों और परिजनों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया जाता है।

यही वजह है की त्यौहार आते ही पकवानों की खुसबू त्यौहार की खुसियों को दुगना कर देती है। हर क्षेत्र में मिठाइयां कुछ अलग पहचान रखती है।

वैसे ही कुछ सतना जिले के रामपुर तहसील में कई वर्षों से एक ही मिठाई न सिर्फ इस इलाके में प्रचलित है, बल्कि यहाँ से गुजरने वाले हर किसी के दिल में अनूठे स्वाद की पहचान बनाए हुए है।

Advertisment

ऐसे बनता है खुरचन

बता दें कि यहां की ये मिठाई खोवे की नहीं, बल्कि दूध और शक्कर को मिलकर बनाई जाती है। कड़ाहे में दूध और शक्कर से बना ये पकवान, जिसे खुरच कर निकला जाता है, इस लिए इसे खुरचन नाम दिया गया है।

खुरचन न केबल सतना जिले में की लोकप्रिय मिठाई है, बल्कि यहा वर्षों से दूर-दराज के लोगों के दिल में एक अगल पहचान बनाए हुए है। जिससे खुरचन अब यहाँ के लोगो की न सिर्फ पहचान है, बल्कि मुख्य व्यवसाय बन चुका है और लोग आत्मनिर्भर बनते जा रहे हैं।

खुरचन इतना मशहूर है कि हर घर में प्रतिदिन 2 से 3 क्विंटल तैयार किया जाता है, साथ ही त्‍यौहारों के सीजन में इसकी डिमांड और बड़ जाती है।

Advertisment

विभिन्‍न प्रदेशों में मशहूर है खुरचन

स्थानीय लोगों की माने तो यह पकवान रामपुर में पिछले 60 वर्षों से बनाया जा रहा है, खुरचन प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेश में भी मशहूर है।

मध्यप्रदेश की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश, गुजरात, महारास्ट्र, हरियाणा, दिल्ली सहित विदेश में भी इसकी पहुंच है। साथ ही यह पकवान यहाँ 12 महीने बिकता है।

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही इसकी माँग और अधिक बड़ जाती है, जिससे व्यापारियों को इसकी पूर्ती कर पाना मुश्किल लगने लगता है। इसकी मुख्‍य वजह है कि यह शुद्ध दूध से बनाया जाता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Diwali Special Recipe:  दिवाली की तैयारियों में बिजी हैं, तो झटपट से बनाएं दही वड़ा, ये रही बनाने की विधि

Indian Railway Jobs: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन, आज है लास्ट डेट

Narak Chaturdashi 2023: कब है नरक चतुर्दशी, जानिए क्या है इस दिन यमराज की पूजा का महत्व

Diwali Health Tips: दिवाली के दौरान अगर रहना है फिट एंड फाइन, तो रखें इन 4 बातों का विशेष ध्यान

UPPSC RO-ARO Recruitment: यूपी में इस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आई सामने, जल्द करें आवेदन

Rampur ka Khurchan, Vindhya ka Khurchan, Satna famous sweets, Vindhya famous sweets, Rampur

Rampur Rampur ka Khurchan Satna famous sweets Vindhya famous sweets Vindhya ka Khurchan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें