Advertisment

Rampur by-election: भाजपा ने रचा इतिहास, रामपुर सीट पर किया कब्ज़ा

author-image
Bansal News
Rampur by-election: भाजपा ने रचा इतिहास, रामपुर सीट पर किया कब्ज़ा

रामपुर। उत्तर प्रदेश रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने बृहस्पतिवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के आसिम राजा को हराया। भाजपा ने इस सीट पर पहली बार कब्जा किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सक्सेना ने राजा को 34136 मतों से हराया। सक्सेना को 81 हजार 432 मत मिले जबकि राजा को 47296 वोट हासिल हुए।

Advertisment

भाजपा आजादी के बाद पहली बार रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीती है। इससे पहले करीब 40 साल से यहां सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ही विधायक रहे। उनसे पहले इस क्षेत्र में कांग्रेस का वर्चस्व रहा था। रामपुर में नया कीर्तिमान रचने के बाद सक्सेना ने 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा कि रामपुर के मुस्लिम मतदाताओं ने भाजपा को जिताकर यह साबित कर दिया है कि वे भाजपा की कल्याणकारी नीतियों के जरिये अपने जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं। अब रामपुर को एक औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। रामपुर की जनता को रोजगार और बेहतर भविष्य चाहिये और इसी को ध्यान में रखते हुए उसने उपचुनाव में मतदान किया है।

दूसरी, ओर सपा उम्मीदवार आसिम राजा ने परिणामों पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि मतगणना के 19वें चक्र तक वह करीब सात हजार मतों से आगे थे, लेकिन अचानक 21वें चक्र में आकाश सक्सेना को 12 हजार मतों से आगे कर दिया गया। पुलिस प्रशासन पर उपचुनाव में सपा के मतदाताओं पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए राजा ने कहा, ''मेरी हार यहां के पुलिस प्रशासन को मुबारक हो।''

Rampur news rampur by election Rampur By election Result azam khan in rampur by election azam khan on rampur by election azam khan rampur Rampur rampur assembly by election rampur by election 2022 rampur by election news rampur by election sp candidate rampur by polls rampur byelection rampur bypoll rampur lok sabha by election rampur lok sabha by election 2022 sp candidate rampur by election 2022 up by election 2022 rampur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें