/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ramoji-Rao-Passes-Away.jpg)
Ramoji Rao Passes Away: रामोजी फिल्म सिटी और इनाडु के संस्थापक रामोजी राव (Ramoji Rao Passes Away) का शनिवार अल-सुबह 3:45 बजे निधन हो गया। रामोजी राव ने 87 वर्षींय उम्र में अंतिम सांस अस्पताल में ली। मीडिया रिपोर्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शक्रवार को अचानक स्वास्थ खराब होने के बाद उन्हें फिल्म सिटी (Ramoji Film City) स्थित उनके घर से एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी तबीयत और बिगड़ गई।
फिल्म सिटी से लेकर मीडिया संस्थान तक
मशहूर फिल्म निर्माता और पद्मविभूषित रामोजी राव का पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव (Ramoji Rao Passes Away) था। रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित पेदापरुपुदी में हुआ था। रामोजी राव ने देश में बिजनेस, मीडिया और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिया है।
रामोजी ग्रुप की नींव भी रामोजी राव ने ही रखी थी। इसमें रामोजी फिल्म स्टूडियो के अलावा ETV नेटवर्क, डॉल्फिन होटल्स, मार्गदर्शी चिटफंड और ईनाडू तेलुगु न्यूजपेपर भी है। रामोजी राव को 2016 में शिक्षा, पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
1996 में बसाई थी फिल्म सिटी की दुनिया
रामोजी राव ने रामोजी फिल्म सिटी की संस्थापना 1996 में की थी। भारत में फिल्म बनाने में आनी वाली जटिल समस्याओं के निवारण के लिए उन्होंने ऐसी फिल्म सिटी की कल्पना की थी, साथ ही यह भी कहा जाता है कि फिल्म निर्माता यहां पर सिर्फ मूवी की स्क्रिप्ट लेकर आते और बनी हुई मूवी लेकर वापस जाते हैं। रामोजी फिल्म सिटी में हर साल करीब 200 फिल्मों की शूटिंग की जाती है और इसके निर्माण से लेकर अब तक यहां पर करीब 2000 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण हो चुका है।
ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हुई शूटिंग
रामोजी राव स्टूडियो मे अब तक हिंदी, भोजपुरी, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मल्यालम, बंगाली, उड़िया समेत कई अन्य भाषाओं की मूवी की शूटिंग होती है। साथ ही यहां पर कृष-3, जय हो, रोबोट, किस्मत कनेक्शन, सरकार राज, गोलमाल, हिम्मतवाला, चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इसके अलावा इसी फिल्म सिटी में बाहुबली (Bahubali Movie) और बाहुबली पार्ट दो की शूटिंग की गई थी।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: भोपाल समेत 6 संभागों में बारिश, आसपास बन रहे सिस्टम का असर
ये भी पढ़ें- Pukhraj Ratna: पुखराज रत्न बनाता है इन 4 राशि के जातकों को धनवान, बस पहनने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें