Advertisment

हार के बाद रामनिवास रावत का मंत्री पद से इस्तीफा: 7 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी ने चटाई धूल

Ramniwas Rawat Resign: MP के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर हुए उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

author-image
Rohit Sahu
हार के बाद रामनिवास रावत का मंत्री पद से इस्तीफा: 7 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी ने चटाई धूल

Ramniwas Rawat Resign: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर हुए उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया है। रावत मध्य प्रदेश सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री थे। उन्हें विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से 7 हजार से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment
अब न मंत्री पद रहा न विधायकी

रामनिवास रावत 2023 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले रावत ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा। जिसके बाद विजयपुर के विधायक पद से इस्तीफा (Ramniwas Rawat Resign) देना पड़ा। उपचुनाव में बीजेपी ने उन्हें फिर प्रत्याशी बनाया। उनके खिलाफ कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया। इसके बाद शनिवार 23 नवंबर को रामनिवास रावत को चुनाव परिणाम में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब उन्होंने नैतिकता के तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

ऐसे हारे रावत

शुक्रवार को जब चुनाव परिणाम आने शुरू हुए, तो शुरुआत से ही भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat Resign) बढ़त बनाते गए। हर राउंड के बाद रावत वोटों का अंतर बढ़ाते जा रहे थे, लेकिन 14वें, 15वें और 16वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने वापसी की और फिर उनकी लीड बढ़ती चली गई।

यह भी पढ़ें: Budhni By Election 2024: बुदनी से बीजेपी के Ramakant Bhargava 13 हजार 846 वोटों से जीते

Advertisment
6 बार के विधायक रहे हैं रावत

रामनिवास रावत मध्य प्रदेश के एक प्रमुख नेता हैं, जिन्होंने 6 बार विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया है। उनकी राजनीतिक यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, जिनमें लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस से उनकी नाराजगी भी शामिल है। रामनिवास रावत ने 8 बार विधानसभा और 2 बार लोकसभा का चुनाव लड़ा है।

यह भी पढ़ें:  Maharashtra Election: ठाकरे परिवार के युवा चेहरों ने आजमाई किस्मत, जानें आदित्य-अमित की हार-जीत में चाचाओं की भूमिका

mp by election result Ramniwas Rawat Vijaypur By Election Result Madhya pradesh upchunav result Upchunav mp Ramniwas Rawat Resign
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें