Advertisment

गृहमंत्री के रूप में वन संरक्षण करूंगा: रामनिवास रावत के किस बयान पर कांग्रेस ले रही मजे, जानें क्या है पूरा मामला

Ramniwas Rawat Forest Minister: गृहमंत्री के रूप में वन संरक्षण करूंगा: रामनिवास रावत के किस बयान पर कांग्रेस ले रही मजे

author-image
Preetam Manjhi
गृहमंत्री के रूप में वन संरक्षण करूंगा: रामनिवास रावत के किस बयान पर कांग्रेस ले रही मजे, जानें क्या है पूरा मामला

हाइलाइट्स

  • शपथ के बाद अब चर्चा में रामनिवास का बयान
  • गृहमंत्री के रूप में वनों का करूंगा संरक्षण- रावत
  • रावत ने खुद को बताया देश और राज्य का गृह मंत्री
Advertisment

Ramniwas Rawat Forest Minister: कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। आपको बता दें कि इस बार उनका एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद को गृहमंत्री बताते नजर आ रहे हैं।

पहले वे गृहमंत्री बताते हैं और बाद में उसी बयान में वन मंत्री के रूप में वन और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पूरी ताकत झोंकने की बात कह रहे हैं। रावत के इस बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली और कहा कि लगता है रावत जी बहुत जल्दी में हैं।

वायरल वीडियो में ये कहते नजर आ रहे रामनिवास रावत

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो मे मंत्री रामनिवास रावत कह रहे हैं कि हमारे पीएम मोदी जी ने जो विकसित और समृद्ध भारत का जो संकल्प संजोया है, उसे देश के राज्य के गृह मंत्री के रूप में मध्यप्रदेश के समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश बनाने में महती भूमिका निभाउंगा।

Advertisment

आगे रावत ने कहा कि मैं ये विश्ववास दिलाता हूं कि प्रदेश के मंत्री वनों को और पर्यवारण को संरक्षित करने के लिए नैतिक रूप से पूरी शिद्दत के साथ काम करूंगा।

गौरतलब है कि रामनिवास रावत को 8 जुलाई को शपथ दिलाने के बाद 21 जुलाई को मोहन सरकार ने वन और पर्यावरण विभाग के मत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मैंने नहीं दिया ऐसा बयान- रावत

इधरस, वीडियो के वायरल के बाद मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। लोगों को वीडियो सुनने में कुछ प्रॉब्लम हुई होगी।

Advertisment

रावत ने कहा कि मैंने जो बयान दिया है, वो वन मंत्री के लिए ही है। मेरे बयान का गलत मतलब निकाले जा रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1815324154692001872

केके मिश्रा ने तंज कसते हुए ये कहा

रामनिवास रावत के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने तंज कसते हुए एक्स पर लिखा है कि मातृ संस्था कांग्रेस को अलविदा करने वाले 15 मिनिट में दो मर्तबा राज्यमंत्री और फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले मंत्री रामनिवास रावत, जिन्हें शपथ ग्रहण के 13 दिन बाद CM मोहन यादव ने वन-पर्यावरण विभाग का जिम्मा सौंपा है। हालांकि वे बहुत भले व्यक्ति हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि बहुत जल्दी में हैं!

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर कसा तंज

जैसे ही रामनिवास रावत के ये बयान सामने आया तो कांग्रेस ने इसे हाथोंहाथ लिया। उनके इस बयान पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 'कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ लग रही है!

Advertisment

ऐसा तो नहीं कि आपका लक्ष्य मुख्यमंत्री बनने का हो। कांग्रेस में तो आप ऐसे नहीं थे। बीजेपी में जाते ही आपकी मन की स्थिति पर इतना गहरा असर कैसे हो गया। आपको बता दें कि रामनिवास रावत कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं।

वे 6 बार से कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से वे लगातार चुनाव जीते। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी जॉइन की थी।

ये खबर भी पढ़ें: युग पुरुष आश्रम संचालिका को पद से हटाया: अंतिम जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इंदौर कलेक्टर ने की कार्रवाई; जानें मामला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें