हाइलाइट्स
-
शपथ के बाद अब चर्चा में रामनिवास का बयान
-
गृहमंत्री के रूप में वनों का करूंगा संरक्षण- रावत
-
रावत ने खुद को बताया देश और राज्य का गृह मंत्री
Ramniwas Rawat Forest Minister: कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। आपको बता दें कि इस बार उनका एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद को गृहमंत्री बताते नजर आ रहे हैं।
पहले वे गृहमंत्री बताते हैं और बाद में उसी बयान में वन मंत्री के रूप में वन और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पूरी ताकत झोंकने की बात कह रहे हैं। रावत के इस बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली और कहा कि लगता है रावत जी बहुत जल्दी में हैं।
वायरल वीडियो में ये कहते नजर आ रहे रामनिवास रावत
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो मे मंत्री रामनिवास रावत कह रहे हैं कि हमारे पीएम मोदी जी ने जो विकसित और समृद्ध भारत का जो संकल्प संजोया है, उसे देश के राज्य के गृह मंत्री के रूप में मध्यप्रदेश के समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश बनाने में महती भूमिका निभाउंगा।
आगे रावत ने कहा कि मैं ये विश्ववास दिलाता हूं कि प्रदेश के मंत्री वनों को और पर्यवारण को संरक्षित करने के लिए नैतिक रूप से पूरी शिद्दत के साथ काम करूंगा।
गौरतलब है कि रामनिवास रावत को 8 जुलाई को शपथ दिलाने के बाद 21 जुलाई को मोहन सरकार ने वन और पर्यावरण विभाग के मत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मैंने नहीं दिया ऐसा बयान- रावत
इधरस, वीडियो के वायरल के बाद मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। लोगों को वीडियो सुनने में कुछ प्रॉब्लम हुई होगी।
रावत ने कहा कि मैंने जो बयान दिया है, वो वन मंत्री के लिए ही है। मेरे बयान का गलत मतलब निकाले जा रहे हैं।
गृहमंत्री के रूप में वन संरक्षण करूंगा: रामनिवास रावत के किस बयान पर कांग्रेस ले रही मजे, जानें क्या है पूरा मामला#MPNews #RamniwasRawat #MPBJP #MPCongress
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/2EP0mCnzwy pic.twitter.com/gEbJtpvIFD
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 22, 2024
केके मिश्रा ने तंज कसते हुए ये कहा
रामनिवास रावत के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने तंज कसते हुए एक्स पर लिखा है कि मातृ संस्था कांग्रेस को अलविदा करने वाले 15 मिनिट में दो मर्तबा राज्यमंत्री और फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले मंत्री रामनिवास रावत, जिन्हें शपथ ग्रहण के 13 दिन बाद CM मोहन यादव ने वन-पर्यावरण विभाग का जिम्मा सौंपा है। हालांकि वे बहुत भले व्यक्ति हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि बहुत जल्दी में हैं!
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर कसा तंज
जैसे ही रामनिवास रावत के ये बयान सामने आया तो कांग्रेस ने इसे हाथोंहाथ लिया। उनके इस बयान पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ लग रही है!
ऐसा तो नहीं कि आपका लक्ष्य मुख्यमंत्री बनने का हो। कांग्रेस में तो आप ऐसे नहीं थे। बीजेपी में जाते ही आपकी मन की स्थिति पर इतना गहरा असर कैसे हो गया। आपको बता दें कि रामनिवास रावत कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं।
वे 6 बार से कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से वे लगातार चुनाव जीते। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी जॉइन की थी।
ये खबर भी पढ़ें: युग पुरुष आश्रम संचालिका को पद से हटाया: अंतिम जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इंदौर कलेक्टर ने की कार्रवाई; जानें मामला