प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के बाद बदले सुर
बता दें हार के बाद सामने आए रिएक्शन में रामनिवास रावत ने कहा था कि चुनाव में कांग्रेस की रणनीति से कोई फर्क नहीं पड़ा। लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने भितरघात किया है, जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा है। अब भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद रामनिवास रावत ने कहा कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, समय से पहले भाग्य से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी में उसे निभाउंगा।
इस्तीफा अभी होल्ड पर
वन मंत्री रामनिवास रावत ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन यह अभी होल्ड पर है। क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विदेश दौरे पर हैं। उनकी वापसी के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी तय होगा कि वन मंत्री की पोस्ट किसे मिलेगी।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BJP के CM का रास्ता साफ: शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने किया सरेंडर, बोले- मुझे PM मोदी का फैसला मंजूर
उपचुनाव में मिली करारी हार
रामनिवास रावत, जो 6 बार कांग्रेस के टिकट पर विजयपुर से विधायक रहे, ने लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने विधायकी छोड़ दी, जिससे विजयपुर में उप चुनाव हुआ। इस चुनाव में रामनिवास रावत को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने हराया।
यह भी पढ़ें: Bhopal: अचानक BJP कार्यालय पहुंचे Ramniwas Rawat, नई जिम्मेदारी मिलने को लेकर कह दी ये बड़ी बात!