Advertisment

भोपाल में बोले-रामनिवास रावत: किसी से कोई शिकायत नहीं, समय से पहले कुछ नहीं मिलता, पहले भितरघात को बताई थी हार की वजह

Ramniwas Rawat BJP Van Mantri: किसी से कोई शिकायत नहीं, रामनिवास रावत बोले समय से पहले भाग्य से ज्यादा नहीं मिलता

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में बोले-रामनिवास रावत: किसी से कोई शिकायत नहीं, समय से पहले कुछ नहीं मिलता, पहले भितरघात को बताई थी हार की वजह
Ramniwas Rawat BJP Van Mantri: विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत बुधवार को भोपाल पहुंचे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए रावत ने कहा कि जो कुछ भी होता है, वह किस्मत में होता है, और जब समय साथ नहीं होता तो परछाई भी साथ छोड़ देती है। मुलाकात को लेकर कहा कि यह एक सामान्य मुलाकात थी। भविष्य को लेकर चिंता के सवाल पर रावत ने कहा कि उन्हें कोई चिंता नहीं है। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वे उसे निभाएंगे। पहले वे मंत्री थे, अब उन्होंने मुख्यमंत्री को इस्तीफा भेज दिया है।
Advertisment
प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के बाद बदले सुर

बता दें हार के बाद सामने आए रिएक्शन में रामनिवास रावत ने कहा था कि चुनाव में कांग्रेस की रणनीति से कोई फर्क नहीं पड़ा। लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने भितरघात किया है, जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा है। अब भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद रामनिवास रावत ने कहा कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, समय से पहले भाग्य से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी में उसे निभाउंगा।

इस्तीफा अभी होल्ड पर

वन मंत्री रामनिवास रावत ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन यह अभी होल्ड पर है। क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विदेश दौरे पर हैं। उनकी वापसी के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी तय होगा कि वन मंत्री की पोस्ट किसे मिलेगी।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BJP के CM का रास्ता साफ: शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने किया सरेंडर, बोले- मुझे PM मोदी का फैसला मंजूर

उपचुनाव में मिली करारी हार

रामनिवास रावत, जो 6 बार कांग्रेस के टिकट पर विजयपुर से विधायक रहे, ने लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने विधायकी छोड़ दी, जिससे विजयपुर में उप चुनाव हुआ। इस चुनाव में रामनिवास रावत को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने हराया।

यह भी पढ़ें: Bhopal: अचानक BJP कार्यालय पहुंचे Ramniwas Rawat, नई जिम्मेदारी मिलने को लेकर कह दी ये बड़ी बात!

BJP Madhya Pradesh bjp president vd sharma रामनिवास रावत vijaypur By election Vijaypur By Election Result Ramniwas Rawat VD Sharma meeting भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा dispute in mp bjp एमपी बीजेपी में कलह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें