मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार को रामनवमी के अवसर पर निकली शोभायात्रा में हुए पथराव के बाद पूरे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पथराव की इस घटना में एसपी, टीआई समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, इस हिंसा पर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने भी खरगोन मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पांच लोगों की समिति गठित की।समिति मौक़े पर जाकर जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। शिवाजी नगर में मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने जानकारी दी की जांच सीमित में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, शेख अलीम का नाम शामिल है।
हे भगवान: राजधानी में दबंग ने जड़ा मंदिर पर ताला, 5 दिनों से गेट के बाहर से पूजा-अर्चना कर रही थी महिलाएं, अब तोड़ा
Bhopal Lakshmi Narayan Mandir: राजधानी में एक दबंग ने मंदिर पर ताला जड़ दिया। जिसके कारण बीते पांच दिनों से...