पुणे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को पुणे में वायु सेना अड्डे का दौरा किया, जहां उन्होंने उड़ान प्रदर्शन का जायजा लिया और सैनिकों से बातचीत करने के साथ ही सुखोई लड़ाकू विमान के पूर्ण मिशन ‘सिम्युलेटर’ का अनुभव किया। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी। कोविंद सोमवार से महाराष्ट्र के चार दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को मुंबई के पास रोप-वे के जरिए ऐतिहासिक रायगढ़ किले की यात्रा कर अपने दौरे की शुरुआत की थी। कोविंद के कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुणे में वायु सेना अड्डे का दौरा किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने उड़ान प्रदर्शन का जायजा लिया और सैनिकों से बातचीत की। राष्ट्रपति ने लड़ाकू विमान एसयू-30 एमकेआई के पूर्ण मिशन ‘सिम्युलेटर’ का भी अनुभव किया।
President Ram Nath Kovind visited the Air Force Station, Pune. The President witnessed a vibrant air display and interacted with the air warriors. The President also experienced the SU-30 MKI Full Mission Simulator during his visit. pic.twitter.com/wUNBfqsQRp
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 7, 2021