रतलाम। प्रदेश में इन दिनों कोरोना महामारी अपने प्रचंड दौर में चल रही है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं दर्जनों लोग संक्रमण के कारण काल के गाल में समा रहे हैं। सरकार संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अब गांवों में कोरोना कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है। ऐसे में प्रदेश के रतलाम जिले के एक गांव में देर रात रामलीला चल रही थी। रामलीला रोकने गए पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर किसी तरह जान बचाई। इस पथराव में डायल हंड्रेड सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और ड्राइवर घायल हो गए। मामला जिले के आलोट से 10 किमी दूर बर्डिया राठौर गांव का है। यहां कोरोना कर्फ्यू के बाद भी रात में रामलीला चल रही थी।
कोरोना नियमों की उड़ रही थी धज्जियां
यहां 200-300 लोग एक ही स्थान पर जमा थे। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस की डायल 100 की गाड़ी पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों से रामलीला बंद करने को कहा। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया। वहां मौजूद ग्रामीणों के एक जत्थे ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में एसआई, कांस्टेबल और ड्राइवर घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल बुलाया गया। बाद में पुलिस ने हंगामे को शांत कराकर ग्रामीणों को तितर वितर किया। पुलिस ने 15 नामजद समेत कुल 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।