Ram Mandir Statue Facts: रामलला की अचल मूर्ति को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की कौन प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसका फ़ैसला हो गया है. ट्रस्ट के मुताबिक गर्भगृह में दोनों मूर्ति विराजमान होगी.
राम लला की दो मूर्तियां हैं, जिनमें से एक मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित होगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक दूसरी मूर्ति जो फिलहाल छोटे मंदिर में रखी गई है, उसे भी गर्भ गृह में ही नई मूर्ति के साथ प्राण प्रतिष्ठित किए जाने की योजना है.
#WATCH | Patna, Bihar: On the issue of the idol of Lord Ram, Ram Mandir Trust member Kameshwar Chaupal said, "…All three idols of Ramlala are ready, all three idols will be used in the temple. There was no competition of any kind in this. All three statues were necessary, the… pic.twitter.com/6Ig0IFTCUq
— ANI (@ANI) January 1, 2024
नई मूर्ति को अचल मूर्ति कहा जाएगा, वहीं पुरानी को उत्सवमूर्ति के नाम से जाना जाएगा.
मंदिर में साथ रखी जाएंगी नई और पुरानी प्रतिमाएं
आपको मन में सवाल उठ रहा होगा कि राम मंदिर में नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, तो उस पुरानी प्रतिमा का क्या होगा जिसकी वर्तमान में पूजा हो रही है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर के गर्भ गृह में दो मूर्तियां रखी जाएंगी.
संबंधित खबर:
Ram Mandir Invitation Card: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पत्र की पहली झलक, देखिए निमंत्रण पत्र
नई के साथ पुरानी मूर्ति भी यहीं स्थापित होगी. चूंकि पुरानी मूर्ति आकार में छोटी है, इसलिए वह भक्तों को दूर से दिखाई नहीं देगी. वहीं, नई मूर्ति भी रामलला के बाल रूप की ही बनी है, लेकिन इसका आकार बड़ा है जो दूर से दिखाई देगी.
उत्सवमूर्ति को सिद्ध मंदिरों में ले जाया जाएगा
उत्सवमूर्ति को देश के अलग-अलग सिद्ध मंदिरों में ले जाया जाएगा, इसके बाद उसे भी गर्भ गृह के अंदर अचल मूर्ति के बगल में स्थापित कर दिया जाएगा.
संबंधित खबर:
राम लला की नई मूर्ति का निर्माण कार्य तीन मूर्तिकारों गणेश भट्ट, अरुण योगीराज और सत्यनारायण पांडे को सौंपा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.
रामलला का गर्भ गृह में होगा प्रवेश
रामलला का 18 जनवरी को गर्भ गृह में प्रवेश होगा. 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू होंगे. बता दें कि 3 विग्रह में एक विग्रह को फाइनल किया गया है.
दो नवीन विग्रहों की एक साथ प्राण प्रतिष्ठा होगी. पाषाण खंड के साथ ही रजत विग्रह का भी प्रतिष्ठान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Bangladesh Elections: बांग्लादेश में 30 देशों के 180 एक्सपर्ट्स चुनाव को मॉनिटर करेंगे
Sachin Pilot: नए प्रदेश प्रभारी का पहला दौरा, लोकसभा चुनावों को लेकर होगी बैठक
Bangladesh Election Violence: बांग्लादेश में चुनाव से 2 दिन पहले हिंसा, ट्रेन में लगाई आग, 5 की मौत
Ration Scam Case: बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाही, टीएमसी नेता को किया गिरफ्तार