RAMESWAR SHARMA ON DIGVIJAY:दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर विधायक रामेश्वर शर्मा का तीखा हमला

BHOPAL :विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह के शासन काल मे हिन्दूओ के साथ अत्याचार होता था, दंगाई सरकार चलाते थे. गंजबासौदा में गौ माता की हत्या को लेकर दंगा हुआ था, दिग्विजय सिंह के शासन काल मे सिमी के आतंकियों का पालन पोषण हुआ, नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया, डाकुओं का राज चलता था, बहन बेटियों को जिंदा जलाने की घटना भी दिग्विजय सिंह के शासन काल मे हुई । दिग्विजय सिंह के राज में कुएं पानी नही हथियार उगलते थे । हिन्दुओ पर अत्याचार दुराचार की पराकाष्ठा थी । शर्मा ने आंगे कहा कि दिग्विजय सिंह के 10 वर्षो के कार्यकाल में हिन्दुओ के मठ मंदिर उजाड़े गए, स्टेडियमों में मस्जिद का निर्माण कर लिया गया । शर्मा ने कहा कि बाबर -औरंगजेब के शासन काल मे जो बर्बरता हिन्दुओ के साथ हुई वही बर्बरता दिग्विजय सिंह के शासन काल मे हिन्दुओ को झेलनी पड़ी । शर्मा ने कहा कि बाबर जिंदा होता तो दिग्विजय सिंह को इस बर्बरता के लिए सलाम ठोकता । ज्ञात हो की शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मेरे 10 वर्षों के कार्यकाल में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ।RAMESWAR SHARMA ON DIGVIJAY
बाबर – औरंगजेब जैसा शासन था दिग्विजय सिंह जी का @ChouhanShivraj@OfficeofSSC@HitanandSharma@LokendraParasar @ZeeMPCG pic.twitter.com/f4pfnTTz4j
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) April 15, 2022
हनुमान जयंती को लेकर बड़ा बयान
0 Comments