/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rameshwar-1.jpg)
bhopal: सियासत के चाणक्य कहे जाने वाले दिग्विजय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं।दरअसल उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि बीजेपी नेता राम नाम की जगह मेरा नाम जपते हैं। उनके इस ट्वीट से एम पी की राजनीति पर एक बार फिर हलचल है।वहीं उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए अब बीजेपी के भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी ट्वीट किया है और लिखा है। "श्रीराम के गुणगान में राम विरोधी का नाम न आए ऐसा सम्भव नही. श्रीराम नवमी मनाने की चिट्टी लिखने पर कमलनाथ जी को "नेता प्रतिपक्ष" का पद गँवाना पड़ गया हो, वो पार्टी श्रीराम में कितना भरोसा करती है हम जानते है. हम राम नाम के सहारे थे, है, और रहेंगे…"rameshwar sharma on digvijay
श्रीराम के गुणगान में राम विरोधी का नाम न आए ऐसा सम्भव नही.
श्रीराम नवमी मनाने की चिट्टी लिखने पर कमलनाथ जी को "नेता प्रतिपक्ष" का पद गँवाना पड़ गया हो, वो पार्टी श्रीराम में कितना भरोसा करती है हम जानते है.
हम राम नाम के सहारे थे, है, और रहेंगे…
जय श्रीराम @digvijaya_28https://t.co/bH378Ir7La— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) April 30, 2022
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us