Advertisment

Uttarakhand Politics: रमेश पोखरियाल संभाल सकते हैं उत्तराखंड की कमान ! विधायक दल की बैठक में लगेगी मुहर-सूत्र

रमेश पोखरियाल संभाल सकते हैं उत्तराखंड की कमान ! विधायक दल की बैठक में लगेगी मुहर-सूत्र, Ramesh Pokhriyal can command Uttarakhand The seal of the legislature party will be signed for uttarakhand Political Crisis

author-image
Shreya Bhatia
Uttarakhand Politics: रमेश पोखरियाल संभाल सकते हैं उत्तराखंड की कमान ! विधायक दल की बैठक में लगेगी मुहर-सूत्र

image source- DrRPNishank

देहरादून: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही रस्साकशी के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के उपरांत नए सीएम के नाम को लेकर प्रयासों का दौर अब शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री पद की रेस में 4 से 5 नेताओं के नाम सुनने को मिले हैं। अब से कुछ ही देर उपरांत भाजपा के विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें इस बात का खुलासा हो जाएगा कि आखिरकार बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व किस नेता के ऊपर मुहर लगती है। इस बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री और पहले सीएम रह चुके रमेश पोखरियाल निशंक एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी का भार उठा सकते है। जंहा इस बात का पता चला है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के उपरांत धन सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने की खबरें आ रही थीं।

Advertisment

कौन हैं रमेश पोखरियाल निशंक 
रमेश पोखरियाल निशंक वर्ष 1991 में पहली बार कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 1997 में उन्हें उत्तरांचल विकास मंत्री बनाया गया। वर्ष 2009 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने रमेश पोखरियाल निशंक साल 1991 से 2012 तक 5 बार विधायक रह चुके हैं। राम मंदिर आंदोलन में बढ़-चढ़कर शिरकत करने वाले निशंक का जन्म 15 अगस्त 1958 को गढ़वाल में हुआ था। वर्तमान में वे हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वे केंद्रीय शिक्षा मंत्री का दायित्व निभा रहे हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें