Advertisment

FIR On Ramdev: एक टिप्‍पणी से रामदेव की बढ़ी मुश्किलें, IMA ने रायपुर में दर्ज कराया मामला

FIR On Ramdev: एक टिप्‍पणी से रामदेव की बढ़ी मुश्किलें, IMA ने रायपुर में दर्ज कराया मामला, Ramdev troubles increased due to a comment IMA filed FIR On Ramdev

author-image
Shreya Bhatia
FIR On Ramdev: एक टिप्‍पणी से रामदेव की बढ़ी मुश्किलें, IMA ने रायपुर में दर्ज कराया मामला

रायपुर। (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की शिकायत पर योग गुरु रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर के सिविल लाईन थाने में पुलिस ने रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉक्टर राकेश गुप्ता (अध्यक्ष अस्पताल बोर्ड) और अन्य की शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने बीते 26 मई को रामदेव द्वारा चिकित्सक समुदाय और कोरोना संक्रमण काल के दौरान दवाइयों के बारे में कथित रूप से दुष्प्रचार, केंद्रीय महामारी एक्ट का उल्लंघन, विद्वेष की भावना से भ्रम फैलाने और आम जनता तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों की जानमाल को खतरे में डालने के संबंध में शिकायत की थी।

Advertisment

IMA ने रायपुर में दर्ज कराया मामला

शिकायत में गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों रामदेव द्वारा भारत देश के पूरे चिकित्सक समुदाय, भारतीय शासन और इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च सहित विभिन्न अग्रणी संस्थानों द्वारा निर्देशित और करीब पिछले सवा साल से भी ज्यादा से प्रयोग की जा रही कोरोना संक्रमण की दवाओं के बारे में दुष्प्रचार और धमकी वाले वक्तव्य से भरा विडियो सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रामदेव की भ्रम पूर्ण जानकारी और वक्तव्य के कारण आधुनिक चिकित्सा पद्धति के प्रयोग से 90 फीसदी से ज्यादा ठीक हो रहे मरीज आशंका की स्थिति में आ जाएंगे और उनकी जान को खतरा हो जाएगा।

 विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

इससे ना केवल पूरा चिकित्सक पैरामेडिकल वर्ग उद्वेलित आक्रोशित है बल्कि देश में विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करने में हतोत्साहित भी हो रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने रामदेव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Chhattisgarh raipur news chhattisgarh news raipur hindi news topnews Chhattisgarh News in Hindi crime news Chhattisgarh crime Baba Ramdev Baba Ramdev had a hard time commenting on the doctors Case filed against Baba Ramdev FIR on Raman Singh FIR on Ramdev FIR on Sambit Patra FIR registered in Raipur Yoga Guru Ramdev Malout court Punjabs Malout court Ramdev commented on the doctors
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें