/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/राम-1-1.jpg)
हैदराबाद। Ramcharan-Upasana Parents फिल्म ‘आरआरआर’ के अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी एवं उद्यमी उपासना कोनिडेला जल्द अपनी पहली संतान का स्वागत करेंगे। राम चरण के पिता एवं जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर यह खबर साझा की।
एक्टर चिरंजीवी ने शेयर की गुड न्यूज
उन्होंने लिखा, ‘‘ श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से...हम यह खबर साझा कर काफी खुश हैं कि उपासना और राम जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।’’ इस बयान पर चिरंजीवी, सुरेखा कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी के हस्ताक्षर हैं। राम चरण (37) और उपासना (33) 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। दंपति ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया खातों पर भी यह बयान जारी किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/FjxDWdkVQAETWds-447x559.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें