Advertisment

साउथस्टार राम चरण के घर लाड़ली की एंट्री, झूम उठा पूरा चिरंजीवी परिवार

साउथ के मेगा स्टार रामचरण की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। चिरंजीवी परिवार के साथ साथ फैंस में भी खुशी का माहौल है।

author-image
Bansal news
साउथस्टार राम चरण के घर लाड़ली की एंट्री, झूम उठा पूरा चिरंजीवी परिवार

Ram Charan-Upasana: साउथ के मेगा स्टार राम चरण की पत्नी ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। स्टार के घर बेटी के आगमन से पूरा चिरंजीवी खुशी से झूम उठा है। माँ और बेटी दोनों की सेहत ठीक बताई जा रही है। गौरतलब है कि राम चरण ने जिस दिन का इतने लंबे समय से इंतेजार किया था वो दिन आ गया है। चिरंजीवी परिवार के साथ साथ फैंस में भी खुशी का माहौल है। बिटिया रानी के आगमन से पूरे परिवार की खुशी सातवें आसमान पर है।

Advertisment

हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में हुआ बेटी का जन्म

साउथ के सुपर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया है। गौरतलब है कि राम चरण और उपासना अपनी शादी के पूरे ग्यारह  साल बाद माता-पिता बने हैं। खबरों की मानें तो माँ और बेटी के स्वास्थ में तेजी से सुधार हो रहा है। मेगा स्टार चिरंजीवी और उनकी पत्नी दोनों परिवार मे आने वाले नए सदस्य का स्वागत कर खुशी से झूम उठे है।

रामचरण और उपासना ने की थी घोषणा

पिछले साल दिसंबर में ही राम चरण और उपासना ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि उनके घर नया मेहमान आने वाला है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस के बीच भी बहुत खुशी देखने को मिली थी। बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान ही राम चरण और उपासना ने कई देशों की यात्रा भी की थी।

रामचरण को अस्पताल जाते देखा गया था

बीते दिनों राम चरण और उपासना को अस्पताल जाते देखा गया था। दोनों को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल मे स्पॉट किया गया था। उपासन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने प्यारी बिटिया को जन्म दिया है। इस खबर के आने के बाद से ही फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है। स्टार के फैंस कपल को बच्ची के जन्म पर बधाइयाँ दे रहे हैं।

Advertisment

चारों तरफ है हर्षोल्लास का माहौल

साउथ के सुपरस्टार राम चरण की पत्नी के बेटी के जन्म देने के बाद से चारों ओर से बधाइयाँ मिल रही हैं। चिरंजीवी परिवार के साथ-साथ फैंस के बीच भी खुशी का माहौल देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर भी चारों तरफ स्टार के घर आयी नई सदस्य की चर्चाएं हो रही है.

(Story by Akash Upadhyay)

राम चरण ram charan upasana Ramcharan Ram Charan Upasana baby Ram Charan Upasana daughter Ram Charan Upasana welcome baby girl Ramchran Teza रामचरण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें