Advertisment

Ramchandra Paudel: इस देश के राष्ट्रपति का AIIMS में हुआ ईलाज, मिल गई छुट्टी, आज लौटेंगे स्वदेश

Ramchandra Paudel: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सीने से जुड़ी समस्या के लिए उपचार के बाद नयी दिल्ली के एक अस्पताल...

author-image
Bansal news
Ramchandra Paudel: इस देश के राष्ट्रपति का AIIMS में हुआ ईलाज, मिल गई छुट्टी, आज लौटेंगे स्वदेश

Ramchandra Paudel: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सीने से जुड़ी समस्या के लिए उपचार के बाद नयी दिल्ली के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह रविवार रात काठमांडू लौट आएंगे। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी। पौडेल (78) को सांस लेने में तकलीफ के बाद 19 अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली में इलाज के लिए भारत ले जाया गया था। राष्ट्रपति कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति पौडेल का उपचार सफल रहा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रविवार को नेपाल एयरलाइंस की नियमित उड़ान के जरिए वह काठमांडू लौटने वाले हैं।’’

Advertisment

यह भी पढ़ें: अब शाही ठाठ-बाट से महलों में होगी शादी! देशी-विदेशी जोड़े भी यूपी में इन जगहों पर ले सकेंगे सात फेरे

स्वास्थ्य में सुधार हुआ

बयान में कहा गया है, ‘‘एम्स में स्वास्थ्य संबंधी उनकी कई जांच और उपचार हुआ है।’’ पौडेल के इलाज में शामिल डॉक्टरों ने उन्हें कुछ और हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता सागर आचार्य द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की स्थिति में अब काफी सुधार हुआ है।’’

स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया किया

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति पौडेल ने उनके इलाज में शामिल नेपाली और भारतीय स्वास्थ्य कर्मियों समेत अन्य का शुक्रिया अदा किया है। पौडेल के पारिवारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि राष्ट्रपति रविवार को रात साढ़े आठ बजे नेपाल एयरलाइंस की नियमित उड़ान से काठमांडू के लिए उड़ान भरेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Midday Meal: बाजरे की रोटी और खिचड़ी का स्वाद चखेंगे बच्चे, जानिए इसके पोषक तत्व

सीने में थी समस्या

स्वास्थ्य समस्याओं के बाद उन्हें 18 अप्रैल को काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और फेफड़े में संक्रमण होने का पता चलने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए एम्स, नयी दिल्ली भेजा गया। नेपाली कांग्रेस के नेता पौडेल पिछले महीने नेपाल के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।

ये भी पढ़ें:

ATM Fraud: एटीएम से पैसा निकालने गए लोगों को चूना लगा रहे ठग, बैंकों से कोई मदद नहीं

Advertisment

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में पहली बार ‘वोट फ्रॉम होम’ की शुरुआत! सिर्फ इन्हें मिलेगा सुविधा का लाभ

Street Dog Attack: इस देश में नहीं है एक भी आवारा कुत्ता! जबकि चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर

AIIMS president of nepal Ramchandra Paudel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें