Nepal New President : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल (Ram Chandra Paudel) नेपाल के राष्ट्रपति चुने गए है जहां पर उन्होंने प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग को हराया है।
जानें दोनों को कितने मिले वोट
आपको बताते चलें कि, नेपाली चुनाव आयुक्त ने बताया कि पौडेल ने 33,802 चुनावी वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग ने 15,518 चुनावी वोट हासिल किए है। बताया जा रहा है कि, पौडेल प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाले आठ-दलीय गठबंधन द्वारा समर्थित उम्मीदवार थे, जबकि नेमबांग सीपीएन-यूएमएल से जुड़े थे।