Advertisment

Rambhadracharya Predictions: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने की भविष्यवाणी कहा - नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

Rambhadracharya Predictions: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने की भविष्यवाणी कहा - नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्रीRambhadracharya Predictions: Rambhadracharya predicted - Narendra Modi will become Prime Minister for the third time sm

author-image
Bansal News
Rambhadracharya Predictions: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने की भविष्यवाणी कहा - नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

Jagadguru Rambhadracharya Predictions: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने श्रीराम राम कथा के दौरान नरेंद्र मोदी की तरफ की और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी उनकी योग्यता को नहीं पहचाना। जेल भेजा गनीमत रही की जान बच गई। वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने उनकी योग्यता को पहचाना वर्ष 2015 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारें में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि तीसरी बार भी नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। यह बात भेल दशहरा मैदान पर चल रही श्रीराम कथा के छठवें दिन शनिवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा है ।

कहा अभी तो बड़े-बड़े काम होना है

उन्होंने कहा कि अभी तो और बड़े - बड़े काम होने बाकि है। इनमे तीन प्रमुख कार्य है जो इस बार होने है इसमें गोवध बंद कराना, हिन्दी को राष्ट्रभाषा और रामचरित मानस को राष्ट्रग्रंथ घोषित करवाना है। आयोध्या के बारें में कहा कि अयोध्या रामजी की थी और रामजी की ही रहेगी। रामभद्राचार्य महाराज ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि मैंने कभी भी खुद को दिव्यांग नहीं माना और न ही इस श्रेणी में मिलने वाली कोई सुविधा ली।रामभद्राचार्य ने कहा कि संतों को अवश्य राजनीति में पढ़ना चाहिए लेकिन अपने निजी स्वार्थों के लिए नहीं।

jagadguru rambhadracharya narendar modi rambhadracharya in hindi rambhadracharya ki bhavishyavani Rambhadracharya Predictions जगत गुरु रामभद्राचार्य रामभद्राचार्य
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें