Advertisment

Rambai Video Viral: फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रामबाई का दबंग अंदाज, युवक को कॉलर पकड़कर खींचा नीचे

Rambai Video Viral: फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रामबाई का दबंग अंदाज, युवक को कॉलर पकड़कर खींचा नीचे rambai-video-viral-rambais-domineering-style-then-went-viral-on-social-media-dragged-the-young-man-down-holding-the-collar

author-image
Bansal News
Rambai Video Viral: फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रामबाई का दबंग अंदाज, युवक को कॉलर पकड़कर खींचा नीचे

दमोह। प्रदेश की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई अपने दबंग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से दबंग बसपा विधायक एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गईं हैं। इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक युवक की कॉलर पकड़कर ट्रेन के इंजन से खींचकर नीचे उतारती नजर आ रही हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब रामबाई का दबंगाई का वीडियो वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पथरिया रेलने स्टेशन का बताया जा रहा है। दरअसल कोरोना महामारी के बाद कई ट्रेनों को रोक दिया गया था। कोरोना का कहर कम होने के बाद ज्यादातर ट्रेनों को फिर से चालू कर दिया था। लेकिन पथरिया को भोपाल से जोड़ने वाली भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस को चालू नहीं किया गया था। इसको लेकर लगातार क्षेत्र के लोग मांग उठा रहे थे। शनिवार से यह ट्रेन फिर से पटरियों पर दौड़ने लगी है। शनिवार को जब यह ट्रेन पथरिया स्टेशन पर पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ता ट्रेन के स्टाफ का स्वागत करने पहुंचे थे। यहां रामबाई भी ट्रेन के स्टाफ का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे।

Advertisment

इसलिए गुस्सा गईं विधायक

जैसे ही यह ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ता इंजन पर ड्राइवर का स्वागत करने चढ़ गए। वहीं इसी काम के लिए पथरिया विधायक रामबाई भी स्टेशन पहुंची थी। हालांकि रामबाई थोड़े देरी से स्टेशन पहुंच पाईं। पथरिया विधायक जैसे ही ट्रेन के इंजन के पास पहुंची तो उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को कॉलर पकड़कर नीचे खींच लिया। हालांकि रामबाई ने स्वागत के बाद केंद्र सरकार और सांसद प्रहलाद पटेल का धन्यबाद किया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस मामले का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब रामबाई की दबंगाई सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो। इससे पहले भी वह कई बार सोशल मीडिया चर्चा में रह चुकी हैं। अब रामबाई एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

hindi news Breaking News madhya pradesh Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi news in hindi Viral Video BSP MLA Madhya Pradesh police rambai mla bsp pathariya vidhayak dabangai raambai bsp mla rambai mla rambai video viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें