Advertisment

Ramayana- The Legend Of Prince Rama: थिएटर के बाद अब संसद में भी रिलीज, इस तारीख को होगी स्क्रीनिंग

फिल्म रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम की स्क्रीनिंग संसद भवन में होने वाली है। जानिए किस तारीख को फिल्म पार्लियामेंट में आएगी।

author-image
Vishalakshi Panthi
Ramayana The Legend Of Prince Ram Parliament Screening

Ramayana- The Legend Of Prince Rama Parliament Screening: फिल्म रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम बनने के करीब 3 दशक बाद हाल ही में रिलीज हुई है। काफी विवाद भी हुए, लेकिन लंबे इंतजार के बाद गीक पिक्चर्स की ‘रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ को हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में जापानी-भारतीय एनीमे का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने मिला है।

Advertisment

फिल्म में भारत के सबसे मशहूर महाकाव्यों में से एक रामायण की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। 

संसद भवन में रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम की स्क्रीनिंग 

मेकर्स ने रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा (Ramayana The Legend Of Prince Rama) को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की है। मेकर्स ने ऐलान किया है कि थिएटर्स के अलावा इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग भारत के संसद भवन में भी की जाएगी। 

संसद में 15 फरवरी को होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

मेकर्स ने ऐलान किया है कि संसद भवन में 15 फरवरी 2025 को रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम की स्क्रीनिंग की जाएगी। ये खास स्क्रीनिंग फिल्म के सांस्कृतिक और कलात्मक महत्व को दिखाने के साथ-साथ भारत और जापान के गहरे रिश्तों के बारे में है। इस पहल की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' में गीक पिक्चर्स की इस शानदार पेशकश का जिक्र के साथ हुई।

Advertisment

लोकसभा अध्यक्ष की मौजूदगी मे होगी स्क्रीनिंग

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में 15 फरवरी को संसद भवन में रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा की खास स्क्रीनिंग की जाएगी। इस स्क्रीनिंग का मकसद आज के समय में हर उम्र के लोगों और यूथ को रामायण की सीख से जोड़ना है। साथ ही स्क्रीनिंग का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और आस्था से जुड़े इसके मूल्यों को आगे बढ़ाना भी है। 

गीक पिक्चर्स के को-फाउंडर ने किया आभार

गीक पिक्चर्स के को-फाउंडर अर्जुन अग्रवाल ने स्क्रीनिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- भारतीय संसद की इस पहल के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। इस कदम के बाद हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे काम को इतने बड़े मंच पर प्रशंसा और सराहना मिल रही है। यह सिर्फ एक फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध विरासत और रामायण की अमर कहानी का जश्न है, जो आज भी हमें प्रेरणा देती है और सही राह दिखाती है। 

स्क्रीनिंग में कई बड़े राजनेता होंगे शामिल

संसद भवन में होने वाली इस स्पेशल स्क्रीनिंग में भारतीय राजनीति के कई बड़े राजनेता शामिल होंगे। ऑडियंस और क्रिटिक्स के अलावा तमाम लीडर्स ने रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा की जमकर तारीफ की है। 

Advertisment

अक्षय की स्काई फोर्स के साथ हुई क्लैश

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के साथ रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम की डेट्स क्लैश हुई थीं। हालांकि बावजूद इसके फिल्म रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी- खासी कमाई की है। दोनों फिल्में 24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थीं।

ये भी पढ़ें- Udit Narayan Kiss Video: सिंगर उदित नारायण ने सबके सामने लड़की के होठों पर किया किस, देखें वीडियो

Sky Force Ramayana The Legend Of Prince Ram Parliament Screening Ramayana Parliament Screening Date Geek Pictures Geek Picture Ramayana The Legend Of Prince Ram Indo-Japan Anime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें