Advertisment

Ramayan Movie Update: क्या भगवान राम-माता सीता का रोल निभाएंगे आलिया-रणबीर, कौन बनेगा रावण

भगवान राम और माता सीता के किरदार में बॉलीवुड का ब्यूटीफुल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएगी।

author-image
Bansal News
Ramayan Movie Update: क्या भगवान राम-माता सीता का रोल निभाएंगे आलिया-रणबीर, कौन बनेगा रावण

Ramayan Movie Update: इन दिनों जहां पर अपकमिंग फिल्म आदिपुरूष ( Adipurush) को लेकर चर्चाएं आम है वहीं पर इधर नितेश तिवारी की निर्माणाधीन फिल्म रामायण को लेकर भी सुर्खियां बनी है इसे लेकर ही एक अपडेट सामने आई है। इसमें खबर है कि, भगवान राम और माता सीता के किरदार में बॉलीवुड का ब्यूटीफुल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएगी।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- Schools Summer Vacation Extended: 26 जून तक अब बंद रहेंगे स्कूल, भीषण गर्मी ने बढ़ा यहां कहर

रामायण की प्रोग्रेस देखते है ऱणबीर

यहां पर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, Alia Bhatt 'रामायण' में मां सीता का रोल करेंगी, जबकि Ranbir Kapoor, भगवान राम के रोल में नजर आएंगे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई हैं। बताया जा रहा है कि, पिछले कुछ हफ्तों से रणबीर कपूर को DNEG ऑफिस (विजुअल इफेक्ट्स और एनिमेशन स्टूडियो) आते-जाते देखा जा रहा है।

रणबीर यहां यह देखने आते रहते हैं कि 'रामायण' कहां तक पहुंची है। 'रामायण' फिल्म की दुनिया कैसी हो, इसका प्री-विजुअलाइजेशन किया जा चुका है। अब टीम बस रणबीर का भगवान राम के रोल के लिए लुक टेस्ट कर रही है। बता दें कि, आलिया ने RRR में सीता का रोल किया था। तभी से फैन्स एक्ट्रेस को सीता मां के रोल के लिए पहली पसंद मानने लगे थे। अब फैन्स की यह मुराद 'रामायण' में पूरी होने जा रही है।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- Adipurush Movie: प्रभास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म, दर्शकों को लम्बे समय से इसका इंतज़ार

रावण के किरदार में होगा ये दिग्गज

आपको बताते चले कि, रावण के किरदार के लिए सुपरस्टार यश को फाइनल किया जा सकता है। सीता के रोल के लिए आलिया का नाम एकदम कन्फर्म है। वहीं रणबीर भगवान राम बनेंगे। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट इस साल दिवाली पर की जाएगी। वहीं रावण के किरदार के लिए 'केजीएफ' स्टार यश का नाम सामने आ रही है।

आपको बताते चले कि, अभी यश ने फिल्म साइन नहीं की है। लेकिन मधु मंटेना को विश्वास है कि यश 'रामायण' जल्द ही साइन कर लेंगे। 'रामायण' को अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि 'दंगल' फेम नितेश तिवारी के अलावा रवि उदयवार इसे डायरेक्ट करेंगे।  आने वाले 2025 में रामायण के रिलीज होने की संभावना सामने आ रही है।

Advertisment

entertainment news in hindi Alia Bhatt bollywood news in hindi ranbir kapoor Ramayana #yash alia bhatt upcomimg film film ramayana ramayana starcast ranbir kapoor upcoming film
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें