Advertisment

Ramayan : केजीएफ स्टार यश निभाएंगे रावण की भूमिका ! ऋतिक रोशन ने ठुकराया

Ramayan : केजीएफ स्टार यश निभाएंगे रावण की भूमिका ! ऋतिक रोशन ने ठुकराया Ramayan: KGF star Yash will play the role of Ravana! Hrithik Roshan refused sm

author-image
Bansal News
Ramayan : केजीएफ स्टार यश निभाएंगे रावण की भूमिका ! ऋतिक रोशन ने ठुकराया

मुंबई। वर्ष 2019 में दंगल का निर्देशन करने वाले निर्देशक नीतिश तिवारी का कैरियर नई बुलंदियों पर पहुंच गया है। नितेश तिवारी ने अपनी अगली फिल्म रामायण की घोषणा कर दी है। इस फिल्म को मधु मंटेना निर्मित करने वाले थे। इस फिल्म पर लगभग पिछले 4 साल से काम चल रहा है। रामायण का बजट लगभग 500 करोड़ का है।

Advertisment

इस मेघा बजट की फिल्म कि स्क्रिप्ट अब पूरी हो चुकी है। रावण के रोल के लिए ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था। लेकिन अब जो खबरे निकल कर आ रही है उसके मुताबिक अब रावण का किरदार ऋतिक रोशन नहीं बल्कि केजीएफ स्टार यश रावण का नेगेटिव रोल प्ले करेंगे।

एक मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक रोशन इस फिल्म का ऑफर टुकड़ा चुके है। इसके पीछे मुख्य कारण है कि ऋतिक अब नेगेटिव रोल प्ले नहीं करना चाहते हैं। इससे पहले रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा में भी ऋतिक ने नेगेटिव रोल प्ले किया था और वो एक और नेगेटिव रोल प्ले नहीं करना चाहते हैं।

नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने अब इस फिल्म के लिए केजीएफ स्टार यश को रोल देने का मन बना चुके है। इस रोल के लिए मेकर्स ने यश को फिल्म की स्क्रिप्ट दे दी है। रिपोट्र्स के अनुसार यश ने स्क्रिप्ट रीडिंग शुरू कर दी है। उनके पास पहले ही 4-5 फिल्मों की स्क्रिप्ट है, ऐसे में रामायण के रावण अब यश बन सकते हैं।

Advertisment
bollywood news in hindi Bollywood Hindi News bollywood gossip hrithik roshan rejected yash can be seen in the role of ravana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें