/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/o9rBGlri-MP-News-16.webp)
रिपोर्ट- अरुणेश सिंह बीरू
Ramayan Experience Park Chitrakoot: मध्य प्रदेश सरकार ने भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट को एक विश्वस्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल बनाने का योजना तैयार की है। रामायण काल से जुड़ी महत्वपूर्ण जगहों और शहर में आधुनिक परिवहन सेवाएं विकसित करने के लिए 750 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है। पूरे शहर में भगवान राम की छवि का प्रसार किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 80 एकड़ क्षेत्र में रामायण एक्सपीरियंस पार्क बनाया जाएगा, जिसमें राम, माता सीता और लक्ष्मण की विशाल मूर्तियों की स्थापना की जाएगी।
रामायण काल के थीम पर डेवलप होंगी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/e1e8f43b-53e3-46fe-8fff-4bdc7fa00878.webp)
पार्क में रामायण काल के महत्वपूर्ण स्थलों के मॉडल, 5डी-3डी होलोग्राम और लाइट-साउंड शो भी आयोजित किए जाएंगे। आधुनिक सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसमें मल्टी फैसिलिटी सेंटर, ट्रैफिक कमांड सेंटर, नई सड़कों और मंदाकिनी नदी पर अतिरिक्त पुल जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
आध्यात्मिक लाइब्रेरी, गोशाला, गार्डन भी बनेंगीं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5d783182-b660-4dc8-9aa9-6ad989426bcd.webp)
यहां संतों के लिए एक अध्यात्म-ध्यान केंद्र विकसित किया जाएगा, जहां 1000 संतों के ठहरने की व्यवस्था होगी। इस केंद्र में सुविधायुक्त पर्णकुटी (कॉटेज) और एक सांस्कृतिक केंद्र भी होगा। इसके अतिरिक्त, आध्यात्मिक लाइब्रेरी, हर्बल गार्डन और गोशाला की भी योजना है। रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल जैसे मोकमगढ़ किला, सती अनुसइया मंदिर, गुप्त गोदावरी, मंदाकिनी जानकी कुंड, कामदगिरि परिक्रमा और स्फटिक शिला को भी विकसित किया जाएगा।
मंदाकिनी पर बनेगा 130 मीटर लंबा पुल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/31fa9f4d-add8-4c05-a016-8f26ada25e8c.webp)
हनुमान धारा में 3750 वर्गमीटर क्षेत्र में 24 करोड़ रुपये की लागत से मल्टी फैसिलिटी सेंटर बनेगा। नयागांव में 51 करोड़ रुपये की लागत से ट्रैफिक कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, 11 करोड़ रुपये से 4 प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण और सुधार किया जाएगा। मंदाकिनी नदी पर 130 मीटर लंबा पुल बनेगा, जिसमें पैदल यात्रियों के लिए अलग लेन होगी। राघव प्रयाग घाट का 33 करोड़ रुपये से पुनरुद्धार किया जाएगा, जहां बोटिंग और आधुनिक लाइटिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
यह भी पढ़ें: कस्टडी में युवक की मौत के मामले में नया मोड़: शिकायत करने वाली महिला ने भी की आत्महत्या, थाने में हुआ था जमकर हंगामा
भगवान राम की 151 फीट ऊंची मूर्ति लगेगी
धार्मिक पर्यटन को एक नया दृष्टिकोण मिलेगा क्योंकि इस परियोजना को धार्मिक महत्व और पर्यटन क्षमता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। डीपीआर के अंतर्गत शहर में बस स्टॉप्स, नई सड़कें और पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं बनाई जाएंगी। परियोजना पूरी होने के बाद, यहां धार्मिक पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/a46a5d75-51e0-4c5d-abe5-ab7c5d57098f.webp)
राजोला गांव में 80 एकड़ क्षेत्र में रामायण एक्सपीरियंस पार्क स्थापित किया जाएगा, जिसमें 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पार्क में भगवान राम की 151 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी। 5डी और 3डी प्रजेंटेशन के माध्यम से रामायण काल की घटनाओं को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट से परेशान होकर लेडी टीचर ने किया सुसाइडः साइबर बदमाश ने महीनों तक किया तंग, फिर बनाया ये दबाव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें