Advertisment

CG Election Result 2023: टीएस सिंह देव के सीएम बनने को लेकर रमन सिंह ने कह दी ये बड़ी बात

रायपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने बीते दिनों एक बयान दिया था। जिसमें वे कहते नजर नजर आए थे कि ये उनका अंतिम चुनाव होगा

author-image
Agnesh Parashar
CG Election Result 2023: टीएस सिंह देव के सीएम बनने को लेकर रमन सिंह ने कह दी ये बड़ी बात

रायपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने बीते दिनों एक बयान दिया था। जिसमें वे कहते नजर नजर आए थे कि ये उनका अंतिम चुनाव होगा और वे आगे चुनाव नहीं लड़गें इसके पीछे उन्होंने ये भी कहा था कि ये सीएम बनने का उनके लिए आखिरी मौका है, इसलिए वे अगर इस बार सीएम नहीं बनते हैं, तो अगला चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं है।

Advertisment

पूर्व सीएम रमन ने कह दी ये बात

अब पर प्रदेश के पूर्व सीएम रमन ने टिप्पणी की है उन्होंने कहा कि वह सही बोल रहे है, उनके मन की पीड़ा है, पांच साल से वह इंतजार कर रह हैं, सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल का वादा किया गया था लेकिन टीएस सिंह देव घुमा के रखा गया है और अब क्या वे उनको सिर्फ विधायक बनाने के लिए सोच रहे हैं।

रमन सिंह बोले गलत पर जताई इच्छा

रमन सिंह आगे बोले कि बाबा कि इच्छा भी गलत समय पर जाग्रत हुई है। वे अगर पांच साल पहले अगर यही इच्छा शक्ति को दिखाए होते तो कुछ मिल गया होता लेकिन अब जब बीजेपी की सरकार बन रही है। ऐसे में उनकी इस महत्वाकांक्षा का उनको कोई फायदा नहीं होगा।

टीएस सिंह देव ने दिया था ये बयान

टीएस सिंह देव ने आगे कहा कि यह मन की भावनाएं हैं, मन में रखी हैं. अगर भौतिक रूप से काम करने का मौका मिल जाए तो उन्हें खुशी होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि जिस भी स्थान पर काम करने का मौका मिलेगा, वह करेंगे. टीएस सिंह देव ने कहा, 'विधायक था तो विधायक के रूप में जितना काम कर सकता था किया।

Advertisment

नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने का मौका मिला तो अपनी तरफ से पूरा योगदान दिया. मंत्री के रूप में भी पूरी तरह से जिम्मेदारी निभाई. आगे जनता जो कहेगी, वो करेंगे।

अब आगामी 3 दिसम्बर आएंगे नतीजे

बता दें कि राज्य में दो चरणों में मतदान पूरा हो चुका है, अब आगामी 3 दिसम्बर को चुनावी परिणाम घोषित होगा। अब अभी से सीएम की कुर्सी के लिए दावेदारी हो चुकी है। इसलिए ये टीएस सिंह देव का ये बयान सामने आया है। अब तीन दिसम्बर के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किसे सीएम और किसे डिप्टी सीएम बनाएगा।

ये भी पढ़ें:

Winter Care Tips: सर्दी-खांसी और जुकाम से हैं परेशान, बस अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दवाई खाना भूल जाएंगे

Advertisment

UPSC Civil Service Exam Free Coaching : बीएचयू दे रहा हैं यूपीएससी की फ्री कोचिंग ,आवेदन का आज अंतिम दिन

ICC World Cup: हार कर भी जीते भारतीय खिलाड़ी, विराट समेत इन 6 खिलाड़यों को प्लेइंग 11 में मिली जगह

Early Dinner Benefits: डिनर जल्दी कर लेने से लंबी हो सकती है आपकी उम्र, जानें इसके 4 फायदे

Advertisment

Physics Wallah Layoff’s : फिजिक्स वाला ने की छंटनी की घोषणा, इतने कर्मचारी को निकला जाएगा

टीएस सिंह देव, रमन सिंह, छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2023, छत्तीसगढ़ का अगला सीएम 2023, छत्तीसगढ़ न्यूज ,TS Singh Dev, Raman Singh, Chhattisgarh Election Result 2023, Chhattisgarh Next CM 2023, Chhattisgarh News

raman singh chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज ts singh dev रमन सिंह टीएस सिंह देव Chhattisgarh Election Result 2023 Chhattisgarh Next CM 2023 छत्तीसगढ़ का अगला सीएम 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें