Budni By Election: बुदनी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन और रोड शो हुआ जिसमें सीएम मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए। रोड शो के लिए मुंबई से 50 मेंबर की ढोल पार्टी बुलाई गई थी।
उपचुनाव की लड़ाई… जोश हाई! बुदनी में BJP का शक्ति प्रदर्शन
रमाकांत भार्गव के नामांकन से पहले रैली पर CM मोहन यादव live#Byelections2024 #MadhyaPradesh #Budhni #bjp #madhyapradshnews #cmmohan #mohanyadhavlive @DrMohanYadav51 @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @BJP4MP pic.twitter.com/07jJcQWcrU— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 25, 2024
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा ?
बुदनी में बीजेपी की सभा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हिमालय से जैसे गंगा निकलती हैं, ऐसे ही बुदनी से भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा निकल रही है। वहीं दूसरी तरफ विजयपुर में कांग्रेस की सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाए कि वो उपचुनाव 50 करोड़ रुपए में लड़ रही है। हर वोट 5-5 हजार रुपए में खरीदना चाहती है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने क्या कहा ?
दशहरा मैदान में सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुदनी एक परिवार है। ऐसा परिवार है जो स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और करुणा से भरा हुआ है। बुदनी मेरी जन्मभूमि है, मेरी कर्मभूमि है। बुदनी की इस वंदनीय और अभिनंदनीय धरा को बारंबार प्रणाम है।
आंधी नहीं तूफान है…
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे ही सभा में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से ताली बजाकर उनका स्वागत किया। पंडाल में आंधी नहीं तूफान है, शिवराज सिंह चौहान है के नारे लगाए। शिवराज ने सभी का आभार जताकर उन्हें नमस्कार किया। सभा के बाद रैली SDM कार्यालय पहुंची जहां रमाकांत भार्गव ने नामांकन दाखिल किया।
बुधनी भाजपामय है। हर दिल, हर द्वार में कमल है।
बुधनी के इस प्रेम को, अपनत्व के नाते को मेरा प्रणाम! pic.twitter.com/P6JC4xFBeb
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 25, 2024
विरोध करने वाले पूर्व विधायक भी मंच पर दिखे
बीजेपी प्रत्याशी के रूप में रमाकांत भार्गव को टिकट मिलने से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत नाराज चल रहे थे। वे भी मंच पर नजर आए।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की राजनीति: बीजेपी के भतीजे का कांग्रेस के चाचा पर पलटवार, जानें क्या कहकर साधा निशाना
बुदनी बीजेपी का अभेद किला
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने कहा कि चुनाव को दो पार्टी के बीच में न देखें। बुदनी के विकास के रूप में देखें। भाजपा बुदनी के विकास के लिए लड़ रही है। कांग्रेस परिवार तोड़ने काम करती है। कार्तिकेय ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़े नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी विधानसभा, लोकसभा सीट बचा नहीं पाए। वो हमारी बुदनी सीट को हराने के लिए बरगलाने आए। उन लोगों को ये याद नहीं कि ये हमारी बुदनी है। जनता को पता है। बुदनी जो कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, आज वो भाजपा का अभेद किला है।
ये खबर भी पढ़ें: छतरपुर में ट्रेन हादसा: उदयपुर इंटरसिटी के एसी कोच में स्पार्किंग से लगी आग, घबराए यात्री, मची अफरा-तफरी