/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Ram-Van-Path-Gaman.webp)
MP Ram Van Path Gaman
हाइलाइट्स
- सीएम ने विकास कामों की समीक्षा की
- चित्रकूट के समग्र विकास पर जोर दिया
- अधिकारियों से तालमेल बनाने के निर्देश
MP Ram Van Path Gaman: भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में शुक्रवार, 3 अक्टूबर, 2025 को श्रीराम वन पथ गमन की कार्य योजना और निवाड़ी जिले के ओरछा में श्री रामराजा लोक निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद पर्यटकों और श्रद्धालुओं का ध्यान चित्रकूट पर केंद्रित करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसके समग्र विकास पर जोर दिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय और तालमेल के साथ समयबद्ध योजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मेडिकल और धार्मिक पर्यटन
सीएम मोहन यादव ने चित्रकूट में धार्मिक पर्यटन के साथ मेडिकल पर्यटन की संभावनाएं विकसित करने के लिए उच्च कोटि का हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाने के निर्देश दिए, ताकि आगंतुकों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाए मिल सकें।
परिक्रमा वन पथ प्राथमिकता
सीएम मोहन यादव ने निर्देश दिए कि श्रीराम पथ गमन निर्माण से पहले परिक्रमा पथ तैयार किया जाए, जिससे देश-विदेश में चित्रकूट का व्यापक प्रचार होगा। उन्होंने कहा कि चित्रकूट के घाटों पर पर्यटकों को आध्यात्मिक अनुभव मिलना चाहिए।
[caption id="attachment_907535" align="alignnone" width="1187"]
राम वन पथ गमन और ओरछा प्रोजेक्ट में शामिल विभाग प्रमुखों ने विकास कामों की जानकारी दी।[/caption]
भीड़ प्रबंधन और सौंदर्यीकरण
सोमवती अमावस्या पर उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर माइक्रो प्लानिंग करने के निर्देश दिए गए। अपर मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवास को चित्रकूट नगर परिषद के सौंदर्यीकरण, नियोजन और व्यवस्थित करने के काम प्राथमिकता से पूरे करने को कहा गया।
सेवा संस्थाओं का जुड़ाव
चित्रकूट के विकास के लिए धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को जोड़ने तथा बड़ी कंपनियों के सीएसआर फंड का उपयोग सेवा गतिविधियां विकसित करने में करने को कहा गया।
प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति
- परियोजना स्थान अनुमानित लागत स्थिति
- श्रीराम राजा लोक ओरछा (दो चरण) ₹ 239.87 करोड़ से अधिक निर्माण कार्य प्रगति पर
- स्वदेश दर्शन 2.0 चित्रकूट ₹ 27.21 करोड़ निर्माण कार्य संचालित
- कामदगिरि परिक्रमा पथ विकास चित्रकूट ₹ 36.84 करोड़ निर्माण कार्य संचालित
- घाटों का विस्तार/सौंदर्यीकरण चित्रकूट - निजी भूमि सहित आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
- बृहस्पति कुंड (विकास/कैंटिलीवर ग्लास ब्रिज) जिला पन्ना ₹ 7.96 करोड़ निर्माण कार्य प्रगति पर
- शरभंग आश्रम (संरक्षण एवं विकास) सतना ₹ 92.78 लाख कार्य पूर्ण
- अगस्त्य मुनि आश्रम (विकास कार्य) जिला पन्ना ₹ 3.95 करोड़ कार्य पूर्ण
श्रीराम वन पथ गमन न्यास
मंत्रि-परिषद के निर्णय के अनुरूप श्रीराम वन पथ गमन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए न्यास का गठन किया गया है। इसमें 28 पदेन और 5 अशासकीय (श्रीराम के जीवनकाल संबंधी शोध से जुड़े विद्वान) सदस्य हैं। न्यास में 5 विशेषज्ञों की भी नियुक्ति की जाएगी।
9 जिलों के 23 स्थल चिन्हित
मध्यप्रदेश में श्रीराम वन पथ गमन क्षेत्र के अंतर्गत प्रारंभिक रूप से 9 जिलों में 23 स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन स्थलों के लिए विकास कार्य योजना, मास्टर प्लान और डिजाइन के निर्धारण के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है।
यह खबर भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल के 26 इलाकों में पावर कट, कोहेफिजा, रचना नगर समेत अन्य क्षेत्र छह घंटे तक होंगे प्रभावित
कनेक्टिविटी और सड़क निर्माण
लोक निर्माण प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा 34.30 किलो मीटर सड़कों के निर्माण के लिए ₹ 117.79 करोड़ के प्रस्ताव हैं। 7.5 किमी मार्गों की प्रशासकीय मंजूरी के बाद टेंडर जारी किए जा चुके है। 14 किमी लंबाई के मार्ग की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए वित्तीय व्यय समिति की बैठक हो चुकी है।
अमरकंटक में 'प्रसाद' योजना
संस्कृति एवं पर्यटन अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि 'श्रीराम वन पथ गमन' स्थल की प्लान कनेक्टिविटी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग और आरआरडीए द्वारा सड़कों का निर्माण और उन्नयन किया जाएगा। अमरकंटक में भारत सरकार की प्रसाद योजना के तहत ₹ 50 करोड़ की लागत के कार्य पूरे हो चुके हैं, जिन्हें स्थानीय निकाय/ट्रस्ट समिति द्वारा संचालन के लिए जरूरी कार्यवाही की जा रही है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Diwali special train 2025: इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के लिए ट्रेन रवाना, जानें पूरा शेड्यूल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Diwali-Special-Bi-Weekly-Train-2025.webp)
Diwali Special Bi Weekly Train 2025: इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के लिए रेलवे ने दीवाली स्पेशल ट्रेन शुरू की है, जो शुक्रवार शाम को इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हो चुकी है। अब दूसरी ट्रेन शनिवार रात को इंदौर पहुंचेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें