Advertisment

Ram Temple Construction: अगर धोखाधड़ी से बचना है, तो राम मंदिर निर्माण का चंदा यहां करें जमा

Ram Temple Construction: अगर धोखाधड़ी से बचना है, तो राम मंदिर निर्माण का चंदा यहां करें जमा Ram Temple Construction: If fraud is to be avoided, then make a donation of Ram temple construction here

author-image
Bansal Digital Desk
Ram Temple Construction: अगर धोखाधड़ी से बचना है, तो राम मंदिर निर्माण का चंदा यहां करें जमा

Image Source- @ShriRamTeerth

नई दिल्ली। 9 नवंबर 2019 की वो तारीख जब सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया और वहां राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो
गया। फैसला को आए एक साल से उपर हो चले हैं और अब मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरो पर है। निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट ने लोगों के बीच निधि समर्पन
अभियान को शुरू किया है। जिसके जरिए लोगों से दान की अपील की जा रही है। हालांकि कई जगहों से ये भी खबरें आ रही है कि कुछ फर्जी संगठनों द्वारा दान के पैसों
को हड़पा जा रहा है। यही कारण है कि लोग अभी दान देने से थोड़ा कतरा रहे हैं। हालांकि आपको दान देने के लिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ी सी
सावधानी रखने की जरूरत है। ऐसे हम आपको बताने वाले हैं कि आप कहां राम मंदिर के लिए चंदा दे सकते हैं और आपके साथ फ्रॉड भी नहीं होगा।

Advertisment

ऐसे बच सकते हैं फर्जीवाड़े से
दान करते समय अगर आपको फर्जीवाड़े से बचना है तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है मंदिर के लिए बनाए गए ट्रस्ट में दान करना। आप श्री राम जन्मभूमि तीर्थ
क्षेत्र के बैंक अकांउट पर सीधे दान कर सकते हैं। इसके लिए ट्रस्ट ने तीन बैंक अकाउंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट नंबर
जारी किया है। आप इन तीन बैंक अकाउंट में से किसी एक पर पैसा ट्रांसफर करके दान कर सकते हैं। साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर दान की रसीद भी
जनरेट कर सकते हैं।

अकाउंट नंबर ऐसे करे पता
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र के बैंक अकांउट नंबर जानने के लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्रस्ट के बैंकों के टोल फ्री नंबर जारी किया है। आप इन टोल फ्री
नंबरों पर बात करके अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोर्ड जान सकते हैं।

सभी बैंको के टोल-फ्री नंबर इस प्रकार हैं
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 18001805155
2. पंजाब नेशनल बैंक- 18001809800
3. बैंक ऑफ बड़ौदा- 8744907293

Advertisment

साथ ही अगर आप ऑनलाइन सहयोग राशि जमा करना चाहते हैं तो यहां आपको उसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही ट्रस्ट ने UPI से दान देने वालों के लिए क्यूआर कोड को भी जारी किया है।

ram mandir donation account details ram mandir donation Online ram mandir donation receipt ram mandir donation upi Ram Temple Construction ram temple construction donation ram temple construction in ayodhya donation ram temple construction status ram temple donation shri ram janmabhoomi teerth kshetra trust website
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें