Advertisment

Ram Siya Ram Song Released: भगवान राम और माता सीता के प्रेम से लेकर विरह को दर्शाता गाना, देखिए यहां

हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना ‘राम सिया राम’ (Ram Siya Ram) रिलीज कर दिया है। जो फैंस को मंत्रमुग्ध करता है।

author-image
Bansal News
Ram Siya Ram Song Released: भगवान राम और माता सीता के प्रेम से लेकर विरह को दर्शाता गाना, देखिए यहां

मुंबई। Ram Siya Ram Song Released जैसा कि, रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है वहीं पर फिल्म के गाने सामने आ रहे है जिसमें भगवान श्री राम की गाथा नजर आ रही है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना ‘राम सिया राम’ (Ram Siya Ram) रिलीज कर दिया है। जो फैंस को मंत्रमुग्ध करता है।

Advertisment

दूसरे गाने की क्या है खासियत

आपको आदिपुरूष फिल्म के दूसरे गाने जय सिया राम के बारे में बताते चले तो, इसे सिंगर कपल जोड़ी साचेत-परम्परा ने गाया है इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। साचेत और पम्परा की आवाज में सजे इस गाने को लेकर लोगों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। यहां पर टी सीरीज की ओर से यूट्यूब पर इस गाने को रिलीज किया गया है. गाने के साथ लिखा गया है, ‘राम से रूठे, राम से माने, राम सिया राम, सियाराम, जय जय राम’. गाने को देखने के लिए सुबह से ही फैंस के बीच उत्सकुता नजर आ रही थी. जैसे ही गाना रिलीज हुआ फैंस ने कमेंट बॉक्स में ‘जय श्री राम’ लिखना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि, इससे पहले जय श्री राम गाना रिलीज किया जा चुका है।

16 जून को रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चले कि, फिल्म आदिपुरूष 16 जून 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, देवदत्त गजानन नागे,  सोनल चौहान, वत्सल सेठ आदि प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म 600 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी है और इसे लेकर मेकर्स को उम्मीदें हैं.

saif ali khan adipurush om raut Sunny Singh adipurush songs adipurush seond song adipurush song jai shree ram arijeet singh manoj muntshir parmpara prabhasm kriti sanon sachet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें