Advertisment

बड़वानी में रामनवमी की तैयारी: सेंधवा SDM ने माहौल बिगाड़ने वालों को दी वॉर्निंग, बोले- दोबारा चांद-सूरज नहीं देख पाएंगे

Ram Navami Sendhwa SDM Ashish Kumar: बड़वानी में रामनवमी पर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रहा है। सेंधवा के SDM आशीष कुमार ने कहा कि माहौल खराब करने वाले दोबारा चांद-सूरज नहीं देख पाएंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Ram Navami Sendhwa SDM Ashish Kumar warning

हाइलाइट्स

  • बड़वानी में रामनवमी की तैयारी
  • सेंधवा SDM आशीष कुमार की वॉर्निंग
  • SDM बोले- माहौल बिगाड़ा तो खैर नहीं
Advertisment

Ram Navami Sendhwa SDM Ashish Kumar: बड़वानी में 6 अप्रैल को रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी। सेंधवा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। सेंधवा के SDM आशीष कुमार ने माहौल बिगाड़ने वालों को सीधी चेतावनी दी है। SDM ने कहा कि माहौल खराब करने वाले वाले दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे।

सेंधवा में हुई थी शांति समिति की बैठक

रामनवमी के एक दिन पहले सेंधवा में शांति समिति की बैठक हुई थी। हिंदू संगठनों ने जुलूस के लिए डीजे और पटाखे की अनुमति चाही थी। SDM आशीष कुमार ने कहा कि DJ की अनुमति नहीं है। इसलिए इस बारे में कोशिश न करें।

SDM ने दी वॉर्निंग

SDM आशीष कुमार ने कहा कि सौहार्द और प्रेम से त्योहार मनाने के दौरान यदि डिस्टरबेंस होता है, तो मेंटल मेकअप खराब होने से कहीं का गुस्सा कहीं और निकल जाता है। अभी तक प्यार से बातें हो रही हैं। लेकिन एसडीएम होने के नाते मेरी नौकरी का हिस्सा है। इसलिए यह बता दूं कि मेरा फोकस लॉ एंड आर्डर पर रहता है।

Advertisment

[caption id="attachment_790192" align="alignnone" width="675"]sendhwa sdm ashish kumar नीली शर्ट में सेंधवा SDM आशीष कुमार[/caption]

माहौल खराब करने वाले सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे

SDM आशीष कुमार ने कहा कि किसी भी कम्युनिटी का व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास करता है या घटना की सूचना मिलती है। तब मानकर चलिए कि CRPC या IPC मामूली चीज हैं। यदि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाना होगा तो लगाएंगे। ऐसे लोग दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे।

'मोबाइल नंबर और ऑफिस 24 घंटे खुला है'

SDM ने ये भी कहा कि उनका मोबाइल नंबर और ऑफिस 24 घंटे खुला है। किसी भी तरह की सूचना उन्हें दी जा सकती है। उन्होंने फिर से दोहराया कि पुलिस और प्रशासन माहौल खराब करने वालों के खिलाफ बेहद स्ट्रिक्ट रहेगा।

Advertisment

2022 में रामनवमी के जुलूस पर हुआ था पथराव

सेंधवा में साल 2022 में रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ था। इसके बाद उपद्रव हुआ था। प्रशासन ने माहौल बिगाड़ने वाली घटना में शामिल 13 लोगों के मकानों पर बुलडोजर चलाया था।

ये खबर भी पढ़ें: अब रोजाना चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग पर रेल मंत्री वैष्णव ने लगाई मुहर

सेंधवा में कड़ी सुरक्षा

सेंधवा शहर थाना प्रभारी BS बिसेन ने बताया कि शहर में रामनवमी के जुलूस के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा। जुलूस के रास्ते और 150 से ज्यादा जगहों पर 600 से ज्यादा CCTV लगाए गए हैं। ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।

Advertisment

कूनो टाइगर रिजर्व: चीतों को पिलाया पानी, नौकरी से धोना पड़ा हाथ, वीडियो सामने आने के बाद DFO ने की कार्रवाई

Kuno Tiger Reserve Video Update: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक चीता मित्र को चीतों को पानी पिलाना भारी पड़ गया। यह वन विभाग में ड्राइवर है। चीतों को पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटा दिया है। इस वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने इसे नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को नौकरी से निकाल दिया। DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने इसकी पुष्टि की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ram navami Barwani Ram Navami Sendhwa SDM Sendhwa SDM warning Ram Navami Sendhwa SDM Ashish Kumar Ram Navami Sendhwa SDM Ashish Kumar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें