Ram Mandir Ayodhya Guide: श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी जन्मभूमि पर अब राम नवमी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जमीन से लेकर आसमान और पानी तक में सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खुद मुख्य सचिव और डीजीपी अयोध्या में आगामी 17 अप्रैल को होने वाले आयोजन की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने और पवित्र सरयू नदी में स्नान किये जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सरकार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है।
अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़
प्रशासन की ओर से उम्मीद आने वाली रामनवमी पर अयोध्या में करीब 10 लाख लोगों की भीड़ आ सकती है। पिछला डाटा के मुताबिक हर रामनवमी पर अयोध्या में करीब 2.5 लोग आते हैं और ये संख्या इस बार 4 गुना बढ़ सकती है। ऐसे में अगर आप अयोध्या जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए।
कब-कब खुलेगा मंदिर
रिपोर्ट्स के मुताबिक रामनवमी के दौरान मंदिर को 24 घंटे खोला जाएगा। आने वाली 16, 17 और 18 अप्रैल पर मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे। ये फैसला मंदिर के ट्रस्ट की ओर से लिया गया है।
पार्किंग बनेगी मुसीबत
बताया जा रहा है कि राम मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे यात्रियों के लिए करीब 30 स्थलों पर पार्किंग की सुविधा की गई है। लेकिन भीड़ को देखते हुए आपको लोकल ट्रांसपोर्ट को ही चूज करना चाहिए।
ऐसे धार्मिक स्थलों पर विशेष मौकों के दौरान गाड़ियां पार्क करने में काफी दिक्कतें आती हैं इसलिए अयोध्या पहुंचने के बाद अपनी गाड़ी को चलाना नजरअंदाज ही करें।
ध्यान रखें ये बातें
राम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो यहां परिसर में कुछ चीजों को ले जाने पर रोक हैं इनमें फोन, वॉलेट, चार्जर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की मनाही है। हां आप पैसे ले जा सकते हैं।
यहां प्रसाद की सुविधा निशुल्क है और अगर आप प्रसाद ले भी जा रहे हैं तो उसे पहले ही जमा कर लिया जाएगा और बाद में भगवान को इसका भोग लगाया जाएगा। यहां सीधे प्रसाद चढ़ाने की मनाही है।
दर्शन के लिए लेनी होगी पर्ची?
रामलला के दर्शन के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाएगी और न ही किसी प्रकार की कोई पर्ची इत्यादि लेनी होगी। ध्यान रहे कि आरती के लिए पास लेने की जरूरत होगी।
साथ ही बता दें कि मंदिर में एंट्री के लिए भी कोई परमिशन या पास की जरूरत नहीं होगी।
क्या है मंदिर के खुलने व बंद होने का टाइम?
ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक खुला रहेगा, फिर भगवान की मध्यान आरती होगी ,फिर दोपहर 2 बजे फिर मंदिर खुलेगा,जो शाम 8 बजे तक खुला रहेगा।