Ram Navami 2023 In India: देशभर में आज जहां पर भगवान श्री राम नवमी और नवरात्र का नौवां दिन है वहीं पर इसे लेकर भक्तों में काफी धूम देखी जा रही है। इसे लेकर ही मंदिरों में भक्तों का दर्शन पाने के लिए तांता लगा है तो वहीं पर आज मंदिरों में रौनक है। जिसकी तस्वीरें सामने आई है।
मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाए श्रीराम
आपको बताते चलें कि, आज के दिन भगवान राम का जन्मोत्सव का दिन माना जाता है, जिसे भक्तों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। रामचरितमानस के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को कर्क राशि और कर्क लग्न में दोपहर के समय प्रभु राम का जन्म अयोध्या में राजा दशरथ के घर हुआ था, राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ कराया था, उसके उपरान्त ही उनको चार पुत्र राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न हुए. राम सबसे बड़े पुत्र थे, जो मार्यादापुरुषोत्तम कहलाए।
दिल्ली: रामनवमी के अवसर पर छतरपुर मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना।रामनवमी के अवसर पर झंडेवालान मंदिर में काफी की संख्या में भक्तों ने दर्शन किए और पूजा अर्चना की।
#WATCH दिल्ली: रामनवमी के अवसर पर छतरपुर मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना।#Navratra pic.twitter.com/0VgqSwCAX0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
असम: राम नवमी के अवसर पर गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
वाराणसी: राम नवमी के अवसर पर अष्टभुजा मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की।
#WATCH वाराणसी: राम नवमी के अवसर पर अष्टभुजा मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/Spvvr7Kftd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
पटना: राम नवमी के अवसर पर महावीर मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की।
#WATCH पटना: राम नवमी के अवसर पर महावीर मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/Hy8O3MRoU4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
पश्चिम बंगाल: नवरात्र के अवसर पर महाष्टमी के दिन बीरभूम में भव्य आरती और पूजा की गई। काफी की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा की। दुर्गा कमेटी द्वारा सिउरी क्षेत्र में इसका आयोजन किया गया।
#WATCH पश्चिम बंगाल: नवरात्र के अवसर पर महाष्टमी के दिन बीरभूम में भव्य आरती और पूजा की गई। काफी की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा की।
दुर्गा कमेटी द्वारा सिउरी क्षेत्र में इसका आयोजन किया गया। (29.03)#Navratra pic.twitter.com/jBNG2vLHax
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
इस रामनवमी के पावन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान राम का जीवन हर युग में मानवता के लिए प्रेरणा बना रहेगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा।’’ भगवान राम के जन्म के अवसर पर हिंदू धर्म में रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है।