Advertisment

Ram Mandir: राम मंदिर का आधा काम पूरा, जानें क्या कहा जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने

author-image
Bansal News
Ram Mandir: राम मंदिर का आधा काम पूरा, जानें क्या कहा जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने

Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है जहां राम मंदिर निर्माण का आधा काम पूरा हो चुका है। ये जानकारी जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने मंगलवार को दी है। तीर्थ ट्रस्ट ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का आधा निर्माण कार्य अब तक पूरा हो चुका है और गर्भगृह और मंदिर की पहली मंजिल दिसंबर 2023 तक तैयार हो जाएगी। वहीं ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, जनवरी 2024 तक गर्भगृह में भगवान राम की स्थापना की जाएगी।

Advertisment

जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के द्वारा रिलीज प्रेस नोट में कहा गया कि राममंदिर निर्माण का करीब 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर का प्रमुख प्रवेश द्वार 'सिंह द्वार' होगा। 2.77 एकड़ का मंदिर क्षेत्र में ग्रेनाइड पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है। दिसंबर 2023 तक गर्भगृह का कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं 2024 जनवरी तक मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। साथ में बताते चलें कि मंदिर में 392 स्तम्भ होंगे,कुल 12 द्वार का निर्माण के साथ-साथ गर्भगृह में 160 पिलर होंगे, पहली मंजिल पर 132 पिलर होंगे। मंदिर में सागौन की लकड़ी के द्वार होंगे। खास बता यह कही गई है कि राम मंदिर परिसर पर भूकंप का असर नहीं होगा। इसके अलावा मंदिर में सरिया का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं हो रहा।

बता दें कि राम मंदिर के गर्भ ग्रह के निर्माण के लिए सीएम योगी ने इसी साल आधारशिला रखी थी। वहीं जब प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था तब से मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और अब तक 50 प्रतिशत काम भी पूरा कर लिया गया है। ऐसे में जनवरी 2024 में काम पूरा होंनें की पूरी संभावना जताई जा रही है।

PM Modi up cm yogi adityanath ram mandir ayodhya construction ram temple ayodhya ram mandir constrction 50 per cent completed ram mandir construction update ram mandir opening date ayodhya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें