Ram Mandir Updates: अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बन रहा है। इस मंदिर के निर्माण के दौरान जब जमीन की खुदाई की गई है तो वहां पर कई प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। खुदाई के दौरान मंदिर के कई और अवशेष मिले हैं।
जिन्हें मंदिर प्रांगण में ही बहुत संभाल कर रखा गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।
श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं। pic.twitter.com/eCBPOtqE1W
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) September 12, 2023
अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा ग्राउंड फ्लोर का काम
इस समय मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की फर्श बनाने का काम चल रहा है, इसे अक्टूबर तक पूरा किया जाना है। यहां खंभों पर देव प्रतिमाओं को उकेरा जा रहा है। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर में लगने वाले सभी 14 दरवाजे बनकर तैयार हो गए हैं।
वहीं खंभों पर नक्काशी को फाइनल टच दिया जा रहा है। मंदिर के दरवाजों के लिए लकड़ी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से मंगवाई गई है। मंदिर बनने के बाद करीब 25000 भक्त एकसाथ प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की पूर्व और पश्चिम दिशा यानी ईस्ट और वेस्ट की लंबाई 380 फीट है और उत्तर और दक्षिण दिशा यानी नार्थ और साउथ दिशा की चौड़ाई 250 होगी।
इस तीन मंजिले मंदिर की ऊचांई 392 फीट होगी। मंदिर में आरती और दर्शन के लिए श्रध्दालुओं से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर के ऊपर फर्स्ट फ्लोर के खंभे खड़े किए जा चुके हैं जल्द ही छत ढालने का काम शुरु किया जाएगा।
15-25 जनवरी 2024 के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने की संभावना है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके मकर संक्रांति से 25 जनवरी के बीच की तारीख निकाली जाएगी। इस दौरान लाखों लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है।
अभेद किले में तब्दील होगा अयोध्या।
श्रीरामजन्मभूमि और अयोध्या की सुरक्षा की तैयारियां अभी से तेज हो गई हैं। मंदिर के सुरक्षा की कमान SSF यानी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को दी गई है। इस फोर्स को यूपी पुलिस और पीएसी के बेस्ट ऑफिसर्स को चुनकर बनाया गया है। अयोध्या में आने जाने वाले की तलाशी ली जा रही है।
पूरे शहर में करीब 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही शहर में घाटों और मंदिरों के आसपास कमांडो भी तैनात किए जाएगें। दरअसल अयोध्या में हमले की आशंका को कभी टाला नहीं जा सकता, और उस वक्त जब भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार होने वाला है।
ये भी पढ़ें: