Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश केअयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की प्रतिमा की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए एक हफ्ते तक आयोजन होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बोर्ड ने फैसला किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार सप्ताह भर चलने वाला समारोह जनवरी 2024 में मकर संक्रांति से या उसके एक दिन बाद शुरू होगा।
राम लला प्रतिमा की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ पर भव्य कार्यक्रम
ट्रस्ट प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक शुभ तिथि तय करने के लिए ज्योतिषियों से परामर्श कर रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, ट्रस्ट देशभर के मंदिरों में ‘अयोध्या प्राण-प्रतिष्ठा’ का आयोजन भी करेगा। यह निर्णय लिया गया है कि राम लला की मूर्ति की स्थापना के लिए सात दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजेगा।
#WATCH | UP: "We will write a letter to PM Modi requesting him to arrive in Ayodhya. Though the date is yet to be confirmed (for the inauguration of the Ram Temple), so we will write to him and request him to come between December-January 26, 2024," says Champat Rai, General… pic.twitter.com/nrvKa1FWIq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 1, 2023
क्या बोले सचिव?
यह जानकारी ट्रस्ट की बैठक के बाद महासचिव चंपत राय ने दी है। उन्होंने कहा- अभी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख तय नहीं है, लेकिन इसके लिए विद्वानों से चर्चा की जा रही है। राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर और गर्भगृह का काम 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी होगी। ग्राउंड फ्लोर का 85% काम पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री को दिसंबर से 26 जनवरी 2024 के बीच कार्यक्रम की संभावित डेट के बारे में बताया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Indian President House Entry: आज से हफ्ते में 6 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन, आम लोगों को मिलेगी एंट्री
Commercial Gas Cylinder Price Down: आज से सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए शहरों में कितने हुए दाम
Ruturaj Gaikwad Wife: क्रिकेट की ऑलराउंडर है ऋतुराज की दुल्हनियां, इस दिन बंधेंगे शादी के बंधन में
MS Dhoni Surgery: आज कोकिलाबेन अस्पताल में होगी धोनी की सर्जरी, IPLके पहले मैच में हो गए थे चोटिल
<< Ram Mandir, Ram Mandir Ayodhya, Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust