JABALPUR: हिंदुओं की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र श्री राम लला मंदिर निर्माण का कार्य भले ही चलता रहे लेकिन फरवरी 2024 तक राम लीला अपने भव्य मंदिर में स्थापित हो जाएंगे ।यह बड़ा बयान संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे श्री राम जन्म भूमि न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी जी महाराज ने दिया। एक निजी धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने जबलपुर पहुंचे गोविंद गिरी ने कहा कि फिलहाल ट्रस्ट के पास सर प्लस धन मौजूद है और मंदिर निर्माण में पैसे की फिलहाल कोई कमी नहीं है। फिर भी अगर आवश्यकता पड़ी तो एक बार फिर भारत का आस्तिक समाज मंदिर निर्माण की दिशा में अपना सहयोग जरुर करेगा। जिस तरह समर्पण अभियान के माध्यम से आर्थिक रूप से मदद पाई गई उसे फिर से चलाया जा सकता है ।
इस दिन विराजें गे रामलला RAM MANDIR NEWS
2024 मकर संक्रांति के बाद यानी फरवरी के पहले सप्ताह में श्री राम जन्म भूमि न्यास से रामलला को उनके भव्य मंदिर में स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है । मंदिर में स्थापना के साथ ही रामलला के दर्शनों के लिए भी भव्य मंदिर खोल दिया जाएगा बेशक मंदिर निर्माण का काम तब तक पूरा नहीं हो सकता लेकिन फिर भी दर्शन के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे। इतना ही नहीं गोविंद गिरी से जब हाल ही में सामने आए और सुर्खियों में बने कृष्ण जन्म भूमि विवाद का सवाल किया गया तो उन्होंने इसमें भी आपसी समरसता के आधार पर विवाद के निपटारे की वकालत की । उन्होंने कहा कि जिस तरह रामलला का विवाद शांति से सुलझा है उसी तरीके से कृष्ण जन्म भूमि का विवाद भी सुलझाना चाहिए।