/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ram-1-1.jpg)
भोपाल। अयोध्या में राममंदिर निर्माण Ram Mandir Donation के लिए संचय निधि पर मध्यप्रदेश में सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस ने विश्वहिंदू परिषद के अभियान पर सवाल उठाए हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बिचौलिए की भूमिका क्यों निभा रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट ने अकांउट नंबर जारी किया है। पीसी शर्मा ने लोगों से ट्रस्ट के अकाउंट में ही पैसे जमा करने की अपील की है साथ ही कहा कि सोमवार को कांग्रेस नेता ट्रस्ट के अकाउंट में बैंक की लाइन में लगकर राशि जमा करेंगे।
कांग्रेस हुई राम भक्त
नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस राम भक्त हो गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को कांग्रेस नेता राम मंदिर ट्रस्ट के खाते में राशि जमा करेंगे। सभी कांग्रेस नेता 5 नम्बर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से ट्रस्ट के खाते में राशि जमा करने की बात कही है। पीसी शर्मा ने कहा कि मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता दान देगें। पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सीधे ट्रस्ट के खाते में पैसा डालने के लिए जन जागरण अभियान चलाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें