Advertisment

Ram Charan-Upasana Baby Girl: साउथ स्टार रामचरण-उपासना बनें पैरेंट्स, घर आई नन्ही परी

सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी के घर आज खुशियां गूंजी है जहां पर शादी के 11 साल बाद एक्ट्रेस ने नन्ही परी को जन्म दिया है।

author-image
Bansal News
Ram Charan-Upasana Baby Girl: साउथ स्टार रामचरण-उपासना बनें पैरेंट्स, घर आई नन्ही परी

नई दिल्ली Ram Charan Baby Girl इस वक्त की बड़ी खुशखबरी साउथ इंडस्ट्री से सामने आ रही है जहां पर सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी के घर आज खुशियां गूंजी है जहां पर शादी के 11 साल बाद एक्ट्रेस ने नन्ही परी को जन्म दिया है। अस्पताल से साउथ सुपरस्टार राम चरण का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

हैदराबाद के अस्पताल में हुआ जन्म

आपको बताते चलें, साउथ स्टार और उनकी पत्नी के बेबी के स्वागत की खबर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने शेयर की, जिसे राम चरण के एक फैन क्लब ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यहां पर पोस्ट शेयर करते हुए इसमें लिखा है, "मिस उपासना कामिनेनी और मिस्टर राम चरण की बेबी गर्ल का जन्म  20 जून 2023 को अपोलो हॉस्पिटल जुबली हिल्स-हैदराबाद में हुआ है। बेबी और मां दोनों बिल्कुल सुरक्षित हैं।

Image

सामने आया था ये वीडियो

आपको बताते चलें कि,इससे पहले राम चरण और उपासना का एक वीडियो और इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें उपासना और राम चरण दोनों अस्पताल में मौजूद हैं। इस वीडियो को भी रामचरण के फैन क्लब ने ही शेयर किया है। जिसमें दोनों के चेहरों की खुशी देख के ये साफ जाहिर है कि वह अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए कितने एक्साइटेड हैं।

ram charan Ram Charan Upasana baby Ram Charan Upasana baby name Ram Charan Upasana baby photo Ram Charan Upasana daughter Ram Charan Upasana welcome baby girl Ram Charan Upasana welcome daughter Upasana Kamineni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें