Advertisment

शहीद की बहन-बेटी के विवाह में 51 हजार देगी सरकार: भूतपूर्व सैनिकों की रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन ने की घोषणाएं

Exservicemen Rally In MP: भोपाल के बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई (3 EME Centre) सेंटर में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों की रैली में मध्य प्रदेश के

author-image
Aman jain
Exservicemen Rally In MP

Exservicemen Rally In MP

Exservicemen Rally In MP: भोपाल के बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई (3 EME Centre) सेंटर में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों की रैली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की। 6 सालों बाद भोपाल में इस भव्य आयोजन का आयोजन हुआ। जहां 102 इंजीनियर रेजिमेंट के जवानों ने अपनी कौशल का प्रदर्शन किया।

Advertisment

publive-image

मुख्यमंत्री ने सैनिकों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना की। (Exservicemen Rally In MP) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। इस अवसर पर एससीएस होम एसएन मिश्रा और कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

publive-image

सम्‍मान निधि के होंगे दो हिस्‍से

भोपाल में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों की रैली के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहीदों और उनके परिवारों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि पहले शहीद के परिवार को दी जाने वाली सम्मान निधि एकमुश्त दी जाती थी, लेकिन इसमें यह चुनौती थी कि कानूनी रूप से केवल पत्नी को ही राशि दी जा सकती थी।

इस समस्या को देखते हुए सरकार ने नियमों में संशोधन किया है। अब सम्मान निधि (dr Mohan Yadav) का आधा हिस्सा शहीद की पत्नी को और आधा हिस्सा उनके माता-पिता को दिया जाएगा।

Advertisment

publive-image

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कई बार परिवार में जवान बेटियां होती हैं, जिनके विवाह और अन्य (dr Mohan Yadav) आवश्यकताओं के लिए यह निर्णय महत्वपूर्ण साबित होगा।

यह भी पढ़ें- रमाकांत भार्गव को मिलेगा कार्तिकेय का साथ: रमाकांत भार्गव को टिकट मिलने पर क्या बोले कार्तिकेय सिंह चौहान ?

सीएम की खास घोषणाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं हैं।

Advertisment

शहीदों की माताओं की पेंशन बढ़ाई जाएगी: अब शहीदों की माताओं को 10,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

शहीद की बेटी और बहन के विवाह में सहायता: शहीद की बेटी या बहन के विवाह के लिए सरकार 51,000 रुपये की आर्थिक मदद देगी।

द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों की पत्नियों की पेंशन बढ़ाई जाएगी: मप्र में निवासरत द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों की पत्नियों को 8,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

Advertisment

सेना में कार्यरत बेटियों के माता-पिता के लिए सम्मान निधि: ऐसे माता-पिता, जिनकी बेटी सेना में है, उनकी सम्मान निधि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये की जाएगी।

शौर्य और विशिष्ट सेवा अलंकरण प्राप्त सैनिकों को सम्मान: इन सैनिकों और उनके आश्रितों को मप्र में सबसे ज्यादा आर्थिक योगदान दिया जाता है।

भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और दिव्यांग सैनिकों के लिए अतिरिक्त हितलाभ: इन्हें छात्रवृत्ति और अन्य लाभ देश में सबसे ज्यादा दिए जाते हैं, और इस पर सरकार और विचार कर रही है।

भूतपूर्व सैनिकों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण: इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ सहित अन्य कोर्सों में भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को आरक्षण मिलेगा।

सरकारी विभागों में आरक्षण: ग्रुप सी और डी पदों पर पूर्व सैनिकों को आरक्षण दिया जाएगा।

जिला सैनिक कार्यालयों में सहायक ग्रेड 3 के पद बढ़ाए जाएंगे: इस निर्णय से सैनिक परिवारों को अतिरिक्त रोजगार अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- प्रदेश में सबसे पहले सिंगरौली में दिखेगा चांद: इंदौर से पहले भोपाल में आएगा नजर, आखिर में यहां देगा दस्तक

MP news mp bhopal Rally of ex-servicemen Rally at 3 EME Centre; dr Mohan Yadav; Navy Chief Admiral DK Tripathi Exservicemen Rally In MP martyr news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें