Advertisment

खालिस्तानी समर्थक के समर्थन में निकली रैली पर घिरी सरकार, में शून्यकाल में विपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

खालिस्तानी समर्थक के समर्थन में निकली रैली पर घिरी सरकार, में शून्यकाल में विपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, Chhattisgarh Assembly

author-image
Bansal News
खालिस्तानी समर्थक के समर्थन में निकली रैली पर घिरी सरकार, में शून्यकाल में विपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2023 की गुरुवार को शुरुआत विधानसभा की दिवंगत सदस्य पूर्व विधायक नीलिमा सिंह टेकाम को श्रद्धांजलि देते हुए की गई। दिवंगत सदस्य के सम्मान में सदन में रखा मौन रखा गया। कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई। कार्यवाही के दौरान रायपुर में खालिस्तानी अमृत पाल के समर्थन में सिख समाज द्वारा रैली निकलने पर छग की सियासत गरमा गई। शून्यकाल के दौरान सदन में यह मामला उठाते हुए विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाए। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि पिछले 4 साल में छत्तीसगढ़ में अपराधिक मामले बढ़े हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन कल हद हो गई जब रायपुर शहर में खालिस्तानी समर्थक खुलेआम नारा लगाते हुए देश विरोधी नारे लगाए। पुलिस के पास कोई इंटेलिजेंस नहीं रही। सीएसआर मद को लेकर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि मंत्री ने सिर्फ लीपापोती की हैं और दिल्ली के आदेश को ढाल बनाकर सीएसआर की जानकारी देने में असफल साबित हुए हैं।

Advertisment

सीएसआर फंड का मुद्दा- Chhattisgarh Assembly

वहीं प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने उठाया सीएसआर फंड का मुद्दा उठाते हुए उद्योग मंत्री कावासी लखमा से सवाल पूछा। मंत्री लखमा के जगह मंत्री मोहम्मद अकबर ने जवाब देते हुए बताया कि सीएसआर फंड भारतीय कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 135 के अंतर्गत केंद्र शासन का विषय है, राज्य सरकार से संबंधित विषय नहीं होने के कारण प्रश्न की जानकारी उपलब्ध नहीं है। मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा दिए गए जवाब से नाखुश विपक्ष ने किया वॉक आउट कर दिया।

विधानसभा रायपुर के यह उठे मुद्दे

- पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जनवरी 2020 से जनवरी 2023 तक हुए एमओयू, निवेश और रोजगार का मसला प्रश्नकाल में उठाया। उद्योग मंत्री कवासी लखमा की ओर से आए लिखित उत्तर में जानकारी दी गई।
- शून्यकाल में बीजेपी ने कानून व्यवस्था पर स्थगन लगाया। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में हत्या की वारदात बढ़ रही है। कोरबा में दोरोगा की हत्या हो जाती है। उन्होंने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाते हुए स्थगन पर चर्चा कराए जाने की बात कही।
- वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने खालिस्तान समर्थक के समर्थन में रैली निकालने का मामला उठाते हुए कहा कि इसी पर मुख्यमंत्री का बयान आना चाहिए।
- बढ़ते अपराध, नशे के कारोबार और रोड ऐक्सिडेंट के मामले पर भाजपा का स्थगन।
- विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि 5 वर्षों में नशे का कारोबार बढ़ा है।
- विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर चाकू चल रहा, अवैध गांजा और शराब की तस्करी हो रही पुलिस चौकन्ना क्यों नहीं।
- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि शांति का टापू आज अपराधगढ़ बन गया है। एनसीआरबी के रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 1 साल में 1 लाख 11 हजार से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं।
- नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा किकोरबा का बांगो थाना में एसआई की मृत्यु संदिग्ध हालात में होती है, जब थाना सुरक्षित नहीं तो छग कैसे सुरक्षित होगा। खालिस्तानी के समर्थन में रैली निकल जाती है, इसमें सरकार ने संज्ञान नही लिया गया। अन्य विधायकों ने भी इसपर चर्चा की।
- मंत्री रविंद्र चौबे ने वक्तव्य देते हुए कहा कि देश विरोधी गतिविधियों में कोई भी संलग्न रहे हम विरोध करेंगे ऐसी गतिविधि में संलग्न किसी व्यक्ति को छग में सर उठाने नही दिया जायेगा। इस मामले में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा की है इसकी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
- हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।
- सदन की कार्यवाही पुनः शुरू होने पर अमृतपाल के समर्थन में निकली रैली पर सरकार के वक्तव्य की मांग की गई।

chhattisgarh news chhattisgarh budget 2023 assembly budget 2023 cg budget session 2023 chhattisgarh assembly budget session 2023 chhattisgarh vidhan sabha budget session 2023 chhattisgarh budget 2023 news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें