हाइलाइट्स
- रक्षाबंधन के त्योहार पर रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें।
- रीवा- रानी कमलापति- रीवा स्पेशल ट्रेन चलेगी।
- टिकट बुकिंग शुरू, सुविधाजनक यात्रा का मौका।
Rakshabandhan Special Train Rani Kamalapati Rewa 2025: रक्षाबंधन त्योहार पर अपने घर या अपनों के घर के जाने की प्लानिंग कर लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन के मद्देनजर देशभर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलवे इन ट्रेनों का संचालन विशेष रूप से यात्रियों की बढ़ती मांग और ट्रेनों में भीड़ को लेकर को पूरा करने के लिए किया है। इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल और रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जिससे हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे का यह कदम न केवल ट्रेनों की अधिक भीड़ को कम करेगा, बल्कि यात्रियों को समय पर, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प भी देगा।
रक्षाबंधन पर रेलवे की सौगात
रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 10 और 11 अगस्त 2025 को रीवा और भोपाल (रानी कमलापति) के बीच एक-एक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे खासतौर पर सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना और विदिशा के लोगों को सीधी सुविधा मिलेगी।
कृपया ध्यान दें !
रानी कमलापति से रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप के लिए दिए गए विवरण के अनुसार रक्षाबंधन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन l #IndianRailways pic.twitter.com/zaFMKJE6c1— West Central Railway (@wc_railway) August 6, 2025
कब और कहां से चलेंगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 01704 रीवा- रानी कमलापति (भोपाल) स्पेशल ट्रेन
- रविवार, 10 अगस्त 2025
- प्रस्थान: रीवा- शाम 6:45 बजे
स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज
- सतना – 7:50 PM
- मैहर – 8:23 PM
- कटनी – 9:40 PM
- दमोह – 11:05 PM
- सागर – 12:10 AM (11 अगस्त)
- बीना – 1:55 AM
- विदिशा – 3:00 AM
- गंतव्य: रानी कमलापति- 4:40 AM
गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति- रीवा स्पेशल ट्रेन
- तारीख: सोमवार, 11 अगस्त 2025
- प्रस्थान: रानी कमलापति- सुबह 6:20 बजे
स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज
- विदिशा – 7:23 AM
- बीना – 9:50 AM
- सागर – 10:45 AM
- दमोह – 12:00 PM
- कटनी – 2:10 PM
- मैहर – 5:00 PM
- सतना – 6:10 PM
- गंतव्य: रीवा – 8:30 PM
इन यात्रियों को होगा सीधा लाभ
रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन सागर, दमोह, सतना, कटनी, मैहर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर स्टॉपेज लेगी। इससे यात्रियों को भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों से बचकर, समय पर और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा। रेलवे ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें… Sehore Special Train: कुबेरेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, रेलवे ने सीहोर के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग
कोयंबटूर से जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, एमपी से होकर गुजरेगी
त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की है। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे के मध्य प्रदेश के रतलाम से होकर कोयंबटूर से जयपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह गाड़ी संख्या 06181/06182 कोयंबटूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन रास्ते में रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
कोयंबटूर से जयपुर के लिए ट्रेन का समय
- गाड़ी संख्या 06181 कोयंबटूर से जयपुर स्पेशल ट्रेन
- प्रस्थान: कोयंबटूर से हर गुरुवार को सुबह 02:30 बजे (7 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक)
- गंतव्य: शनिवार को 13:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- प्रमुख ठहराव (शनिवार को): रतलाम: 03:05 – 03:15, जावरा: 03:55 – 03:57, मंदसौर: 04:42 – 04:47, नीमच: 05:55 – 05:57, चित्तौड़गढ़: 07:10 – 07:15, चंदेरिया: 07:43 – 07:45
त्योहारों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर कोयंबत्तूर से जयपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 06181/06182 कोयंबत्तूर – जयपुर स्पेशल दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 06181…
— DRM Ratlam (@RatlamDRM) August 6, 2025
जयपुर से कोयंबटूर के लिए ट्रेन का समय
- गाड़ी संख्या 06182 जयपुर- कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन
- प्रस्थान: जयपुर से हर रविवार को रात 22:05 बजे (10 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक)
- गंतव्य: कोयंबटूर पहुंचेगी बुधवार सुबह 08:30 बजे
- प्रमुख ठहराव (सोमवार): चंदेरिया: 03:18 – 03:20, चित्तौड़गढ़: 03:30 – 03:35, नीमच: 04:20 – 04:22, मंदसौर: 05:05 – 05:10, जावरा: 06:20 – 06:22, रतलाम: 07:00 – 07:10
कोच संरचना: इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी और स्लीपर क्लास के कोच लगाए जाएंगे।
इन स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव
ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा: तिरुप्पूर, ईरोड, सेलम, जोलारपेट्टै, काटपाड़ी, रेणिगुंटा, कड़पा, यर्रगुंटला, गुत्ती, डोन, कुर्नूल, गदवाल, महबूबनगर, काचीगुडी, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़।
अधिक जानकारी के लिए यहां डिटेल्स
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्री ट्रेन की समय-सारणी, कोच संरचना और टिकट बुकिंग संबंधी जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।