Advertisment

Rakshabandhan Special Train: यात्रियों के लिए गुड न्यूज, राखी पर MP के इन शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

रेल यात्रियों के खुशखबरी है, रेलवे ने रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रानी कमलापति और रीवा के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। जानें समय और रूट

author-image
Vikram Jain
Rakshabandhan Special Train: यात्रियों के लिए गुड न्यूज, राखी पर MP के इन शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

हाइलाइट्स

  • रक्षाबंधन के त्योहार पर रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें।
  • रीवा- रानी कमलापति- रीवा स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • टिकट बुकिंग शुरू, सुविधाजनक यात्रा का मौका।
Advertisment

Rakshabandhan Special Train Rani Kamalapati Rewa 2025: रक्षाबंधन त्योहार पर अपने घर या अपनों के घर के जाने की प्लानिंग कर लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन के मद्देनजर देशभर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलवे इन ट्रेनों का संचालन विशेष रूप से यात्रियों की बढ़ती मांग और ट्रेनों में भीड़ को लेकर को पूरा करने के लिए किया है। इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल और रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जिससे हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे का यह कदम न केवल ट्रेनों की अधिक भीड़ को कम करेगा, बल्कि यात्रियों को समय पर, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प भी देगा।

रक्षाबंधन पर रेलवे की सौगात

रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 10 और 11 अगस्त 2025 को रीवा और भोपाल (रानी कमलापति) के बीच एक-एक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे खासतौर पर सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना और विदिशा के लोगों को सीधी सुविधा मिलेगी।

https://twitter.com/wc_railway/status/1953056683590066452

कब और कहां से चलेंगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 01704 रीवा- रानी कमलापति (भोपाल) स्पेशल ट्रेन

  • रविवार, 10 अगस्त 2025
  • प्रस्थान: रीवा- शाम 6:45 बजे

स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज

  • सतना – 7:50 PM
  • मैहर – 8:23 PM
  • कटनी – 9:40 PM
  • दमोह – 11:05 PM
  • सागर – 12:10 AM (11 अगस्त)
  • बीना – 1:55 AM
  • विदिशा – 3:00 AM
  • गंतव्य: रानी कमलापति- 4:40 AM
Advertisment

गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति- रीवा स्पेशल ट्रेन

  • तारीख: सोमवार, 11 अगस्त 2025
  • प्रस्थान: रानी कमलापति- सुबह 6:20 बजे

स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज

  • विदिशा – 7:23 AM
  • बीना – 9:50 AM
  • सागर – 10:45 AM
  • दमोह – 12:00 PM
  • कटनी – 2:10 PM
  • मैहर – 5:00 PM
  • सतना – 6:10 PM
  • गंतव्य: रीवा – 8:30 PM

इन यात्रियों को होगा सीधा लाभ

रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन सागर, दमोह, सतना, कटनी, मैहर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर स्टॉपेज लेगी। इससे यात्रियों को भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों से बचकर, समय पर और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा। रेलवे ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें...Sehore Special Train: कुबेरेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, रेलवे ने सीहोर के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

Advertisment

कोयंबटूर से जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, एमपी से होकर गुजरेगी

त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की है। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे के मध्य प्रदेश के रतलाम से होकर कोयंबटूर से जयपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह गाड़ी संख्या 06181/06182 कोयंबटूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन रास्ते में रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

कोयंबटूर से जयपुर के लिए ट्रेन का समय

  • गाड़ी संख्या 06181 कोयंबटूर से जयपुर स्पेशल ट्रेन
  • प्रस्थान: कोयंबटूर से हर गुरुवार को सुबह 02:30 बजे (7 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक)
  • गंतव्य: शनिवार को 13:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  • प्रमुख ठहराव (शनिवार को): रतलाम: 03:05 - 03:15, जावरा: 03:55 - 03:57, मंदसौर: 04:42 - 04:47, नीमच: 05:55 - 05:57, चित्तौड़गढ़: 07:10 - 07:15, चंदेरिया: 07:43 - 07:45
Advertisment


जयपुर से कोयंबटूर के लिए ट्रेन का समय

  • गाड़ी संख्या 06182 जयपुर- कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन
  • प्रस्थान: जयपुर से हर रविवार को रात 22:05 बजे (10 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक)
  • गंतव्य: कोयंबटूर पहुंचेगी बुधवार सुबह 08:30 बजे
  • प्रमुख ठहराव (सोमवार): चंदेरिया: 03:18 - 03:20, चित्तौड़गढ़: 03:30 - 03:35, नीमच: 04:20 - 04:22, मंदसौर: 05:05 - 05:10, जावरा: 06:20 - 06:22, रतलाम: 07:00 - 07:10

कोच संरचना: इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी और स्लीपर क्लास के कोच लगाए जाएंगे।

इन स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव

ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा: तिरुप्पूर, ईरोड, सेलम, जोलारपेट्टै, काटपाड़ी, रेणिगुंटा, कड़पा, यर्रगुंटला, गुत्ती, डोन, कुर्नूल, गदवाल, महबूबनगर, काचीगुडी, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़।

अधिक जानकारी के लिए यहां डिटेल्स

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्री ट्रेन की समय-सारणी, कोच संरचना और टिकट बुकिंग संबंधी जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Railway News railway news Railway news update West Central Railway Bhopal special train Rakshabandhan Special Train Rewa Bhopal Express Indian Railway Special Train 2025 Rani Kamalapati to Rewa Special Train Rewa to Rani Kamalapati Special Train Festival Train Booking Rakhi Festival Train Rani Kamalapati to Rewa Train Special Train August 2025 Train Timetable Bhopal Rewa IRCTC Festival Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें